हीरो मोटर्स ने आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन कर दिया है। कंपनी इश्यू से 900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह (हीरो मोटर्स) हीरो मोटर्स कंपनी (एचएमसी) ग्रुप की ऑटो कंपोनेंट कंपनी है। इस आईपीओ के तहत कंपनी 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, जबकि 400 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल होगा। ओएफएस के तहत कंपनी के प्रमोटर्स अपने शेयर बेचेंगे। हीरो मोटर्स ने 23 अगस्त को सेबी को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) भेज दिया है।
प्री-आईपीओ प्लेसमेंट से 100 करोड़ जुटाने का प्लान
इस इश्यू में ओएफएस (OFS) के जरिए हीरो मोटर्स (Hero Motors) की प्रमोटर ओपी मुंजाल होल्डिंग्स (OP Munjal Holdings) 250 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। भाग्योदय इनवेस्टमेंट्स और हीरो साइकल्स ओएफएस के जरिए 75-75 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। हीरो मोटर्स रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी (ROC) के पास रेड हेरिंड प्रॉस्पेक्ट्स फाइल करने से पहले प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 100 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है। अगर कंपनी का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट कामयाब रहता है तो नए जारी होने वाले शेयरों के मूल्य में से इतना अमाउंट कम हो जाएगा।
हीरो मोटर्स में मुंजाल होल्डिंग्स की 71 फीसदी हिस्सेदारी
Hero Motors में ओपी मुंजाल होल्डिंग्स की 71.55 फीसदी हिस्सेदारी है। इसमें भाग्योदय इनवेस्टमेंट की 6.28 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि हीरो साइकल्स की 2.03 फीसदी हिस्सेदारी है। साउथ एशिया ग्रोथ इनवेस्ट एलएलसी की हीरो मोटर्स में 12.27 फीसदी हिस्सेदारी है। Hero Motors इंडिया की बड़ी ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी कंपनियों में शामिल है। यह इंडिया के अलावा अमेरिका, यूरोप और आसियान के देशों में ऑटोमोटिव ऑरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEM) को पावरट्रेन सॉल्यूशंस सप्लाई करती है।
कई देशों में ऑटो कंपनियों को करती है सप्लाई
हीरो मोटर्स के ग्राहकों में टू-व्हीलर्स, ई-बाइक्स, ऑफ रोड व्हीकल्स, इलेक्ट्रिक एंड हाइब्रिड कार, हेवी ड्यूटी व्हीकल्स आदि शामिल हैं। यह BMW AG, Ducati Motor Holding SPA, Enviolo Internationa, Formula Motorsport जैसी ग्लोबल कंपनियों को भी पावरट्रेन सॉल्यूशंस की सप्लाई करती है। पंकज मुंजाल की यह कंपनी इंडिया में सीवीटी हब बनाने और एक्सपोर्ट करने वाली अकेली कंपनी है।
यह भी पढ़ें: Carraro India ला रही है ₹1812 करोड़ का IPO, SEBI को फाइल किए ड्राफ्ट पेपर्स
इंडिया और विदेश में छह मैन्युफैक्टरिंग प्लांट्स
हीरो मोटर्स के छह मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जो इंडिया, यूनाइटेड किंग्डम और थाइलैंड में स्थित हैं। पावरट्रेन एक इंटिग्रेटेड सिस्टम है, जो एनर्जी के इस्तेमाल से व्हीकल को गति प्रदान करता है। इसमें इंजन, एनर्जी स्टोरेज सिस्टम, ट्रांसमिशन, ड्राइवशाफ्ट और दूसरे संबंधित कंपोनेंट आते हैं। ये सभी मिलकर व्हीकल्स के पहियों को गति प्रदान करते हैं।