Get App

HFFC IPO Subscription: होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी का IPO दूसरे दिन 1.8 गुना सब्सक्राइब, रिटेल पोर्शन 2.7 गुना बुक

अफोर्डेवल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी का IPO पहले दिन ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 23, 2021 पर 9:11 AM
HFFC IPO Subscription: होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी का IPO दूसरे दिन 1.8 गुना सब्सक्राइब, रिटेल पोर्शन 2.7 गुना बुक

टेक्नोलॉजी ड्रिवेन अफोर्डेवल हाउसिंग फाइनेंस फर्म होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी (Home First Finance Company- HFFC) के IPO को इंवेस्टर्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। HFFC का IPO पहले दिन ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था। वहीं, दूसरे दिन आज दोपहर 2 बजे तक यह 1.8 गुना सब्सक्राइब हो गया था। इस IPO को रिटेल इंवेस्टर्स ने 2.7 गुना सब्सक्राइब किया तो क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रखा गयो पोर्शन भी 1.28 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, इसे नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 40% सब्सक्राइब किया है। इस IPO को अब तक 2.79 करोड़ इक्विटी शेयर्स के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं, जबकि इसके इश्यू साइज 1.56 करोड़ इक्विटी शेयर्स का है।

आपको बता दें कि Home First Finance Company का IPO 25 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। यह IPO 1154 करोड़ रुपये जुटाने के लिए लाई है। इस IPO के लिए कंपनी ने इश्यू प्राइस 517-518 रुपये प्रति शेयर तय किया है। वहीं, इसका लॉट साइज 28 शेयर का है। इस IPO में 265 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए गए हैं और कंपनी के प्रमोटर्स ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 888.72 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए हैं। कंपनी ने 20 जनवरी को एंकर निवेशकों से 346 करोड़ रुपये जुटाये थे।

कंपनी का परफॉर्मेंस शानदार रहा है

आपको बता दें कि छोटे बेस में कंपनी का हाई ग्रोथ मोमेंटम और सक्षम कलेक्शन मैनेजमेंट के कारण इसका ग्रॉस NPA 1% से भी कम है। वहीं, कंपनी के एसेट्स ने अच्छा रिटर्न दिया है और यह FY20 में 2.7% रहा है। साथ ही इक्विटी पर कंपनी ने 11% रिटर्न दिया है। Home First Finance Company की शुरुआत पीएस जयकुमार, जयतीर्थ राव और मनोज विश्वनाथन ने 2010 में की थी। कंपनी का FY18-20 के बीच नेट इंटरेस्ट इनकम 58% की दर से बढ़ा है। वहीं, इसका नेट प्रॉफिट 122.6% CAGR रहा है। सितंबर 2020 तक कंपनी का AUM यानी एसेट्स अंडर मैनेजमेंट 37,300 करोड़ रुपये था। कंपनी में True North की हिस्सेदारी 30.22%, वारवर्ग पिंकस की हिस्सेदारी 29.15%, Aether Mauritius की हिस्सेदारी 20.09% और Bessemer India की हिस्सेदारी 10.57% है।

यहां होगा फंड्स का इस्तेमाल

होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी के IPO में कंपनी के प्रमोटर True North Fund V LLP ने 435.61 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए हैं। वहीं, Aether (Mauritius) ने 291.28 करोड़ रुपये के शेयर और Bessemer India Capital Holdings II ने 120.46 रुपये के शेयर जारी किए हैं। इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर पीएस जयकुमार ने 28.43 करोड़ रुपये और मनोज विश्वनाथन ने 12.92 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए हैं। कंपनी इस IPO के जरिये जुटाये गए फंड्स का इस्तेमाल अपने कैपिटेल बेस को बढ़ाने में करेगी, ताकि भविष्य में पूंजी की जरूरतों को पूरा किया जा सके, जो कि कंपनी के बिजनेस और एसेट्स के ग्रोथ से पैदा होंगे।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें