Credit Cards

Highway Infrastructure IPO Allotment: शेयर मिले या नहीं ऐसे करें चेक, 51% प्रीमियम पर हो सकती है लिस्टिंग

Highway Infrastructure IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल हुए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। शेयरों की लिस्टिंग 12 अगस्त को BSE, NSE पर होने की उम्मीद है

अपडेटेड Aug 08, 2025 पर 2:55 PM
Story continues below Advertisement
Highway Infrastructure IPO में 97.52 करोड़ रुपये के 1.39 करोड़ नए शेयर जारी हुए।

130 करोड़ रुपये का Highway Infrastructure IPO 7 अगस्त को बंद हो गया। इसे 316.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इश्यू 5 अगस्त को खुला था और IPO प्राइस 70 रुपये प्रति शेयर रहा। अब 8 अगस्त को इसका अलॉटमेंट फाइनल होने की उम्मीद है। जिन लोगों ने इस IPO में पैसे लगाए हैं, वे इसकी रजिस्ट्रार Bigshare Services Pvt Ltd और स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसकी प्रोसेस इस तरह है...

BSE पर कैसे करें चेक


  • https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
  • इश्यू का टाइप 'इक्विटी' चुनें।
  • ड्रॉपडाउन मेन्यू से Highway Infrastructure IPO चुनें।
  • एप्लीकेशन नंबर या PAN डिटेल्स एंटर करें।
  • 'कैप्चा' डालें।
  • 'सर्च' बटन पर क्लिक करें।

Bigshare Services की साइट से

  • https://www.bigshareonline.com/ipo_allotment.html पर जाएं।
  • सर्वर 1, 2 या 3 में से किसी एक को सिलेक्ट करें।
  • 'सिलेक्ट कंपनी' में Highway Infrastructure चुनें।
  • 'सिलेक्शन टाइप' में एप्लीकेशन नंबर/CAF नंबर/पैन/बेनिफीशियरी ID में से किसी एक को चुनें।
  • कैप्चा डालकर 'सर्च' पर क्लिक करें।

FlySBS Aviation IPO Listing: पहले ही दिन पैसे डबल, 90% प्रीमियम पर एंट्री, फिर शेयर पहुंचे अपर सर्किट पर

12 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं शेयर

Highway Infrastructure IPO में 97.52 करोड़ रुपये के 1.39 करोड़ नए शेयर जारी हुए। साथ ही 32.48 करोड़ रुपये के 46 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा। शेयरों की लिस्टिंग 12 अगस्त को BSE, NSE पर होने की उम्मीद है। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 23.40 करोड़ रुपये जुटाए। IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल हुए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। हाइवे इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रमोटर अरुण कुमार जैन, अनूप अग्रवाल और रिद्धार्थ जैन हैं।

किस भाव पर हो सकती है लिस्टिंग

investorgain.com के मुताबिक, ग्रे मार्केट में हाइवे इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर IPO प्राइस 70 रुपये से 36 रुपये या 51.43% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की कुल इनकम 504.48 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 576.58 करोड़ रुपये थी। शुद्ध मुनाफा 22.40 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 21.41 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 में हाइवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर 71.82 करोड़ रुपये की उधारी थी।

JSW Cement IPO: खुल गया ₹3600 करोड़ का आईपीओ, घाटे वाली कंपनी में पैसे लगाने से पहले चेक करें ये डिटेल्स

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।