JSW Cement IPO: खुल गया ₹3600 करोड़ का आईपीओ, घाटे वाली कंपनी में पैसे लगाने से पहले चेक करें ये डिटेल्स
JSW Cement IPO: सज्जन जिंगल के जेएसडब्ल्यू ग्रुप की जेएसडब्ल्यू सीमेंट को एंकर निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला। हालांकि कंपनी की वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछले कुछ वर्षों में इसकी सेहत में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। अब आज इसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है, जानिए इसे लेकर ब्रोकरेज फर्मों का क्या कहना है?
जेएसडब्ल्यू ग्रुप की JSW Cement ग्रे सीमेंट बनाती है। देश भर में इसके सात प्लांट्स हैं जिसमें से एक इंटीग्रेटेड यूनिट, एक क्लिंकर यूनिट और पांच ग्राइंडिंग यूनिट है। (File Photo- Pexels)
JSW Cement IPO: जेएसडब्ल्यू ग्रुप की सीमेंट कंपनी जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। ₹3,600.00 करोड़ का आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से यह ₹1080 करोड़ जुटा चुकी है। इसके एंकर बुक के तहत 9 घरेलू म्यूचुअल फंड्स समेत 52 निवेशकों ने हिस्सा लिया जिन्हें ₹147 के भाव पर 7.34 करोड़ इक्विटी शेयर जारी हुए हैं। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर ₹4.5 यानी 3.06% प्रीमियम पर हैं। आईपीओ खुलने से पहले 4 अगस्त तो इसकी GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) ₹19 यानी 12.93% थी। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।
JSW Cement IPO की डिटेल्स
जेएसडब्ल्यू सीमेंट के ₹3,600.00 करोड़ के आईपीओ में ₹139-₹147 के प्राइस बैंड और 102 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुला है और 11 अगस्त को बंद होगा। इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 12 अगस्त को फाइनल होगा। फिर BSE और NSE पर 14 अगस्त को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है। इस आईपीओ के तहत ₹1,600.00 करोड़ के 10,88,43,537 नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत भी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 13,60,54,421 शेयरों की बिक्री होगी।
ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके शेयरों से मिले पैसे शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगा। ऑफर फॉर सेल के तहत एपी एशिया अपॉर्च्यूनिस्टिक होल्डिंग्स, सिनर्जी मेटल्स इंवेस्टमेंट्स होल्डिंग और एसबीआई शेयर बेच रहे हैं। वहीं नए शेयरों के जरिए कंपनी को जो पैसा मिलेगा, उसमें से ₹800.00 करोड़ राजस्थान के नागौर में एक नया इंटीग्रेटेड सीमेंट यूनिट लगाने, ₹520.00 करोड़ कर्ज चुकाने और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।
कंपनी के बारे में
वर्ष 2006 में बनी जेएसडब्ल्यू ग्रुप की जेएसडब्ल्यू सीमेंट ग्रे सीमेंट बनाती है। देश भर में इसके सात प्लांट्स हैं जिसमें से एक इंटीग्रेटेड यूनिट, एक क्लिंकर यूनिट और पांच ग्राइंडिंग यूनिट है। ये आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा में हैं। इसकी सालाना ग्राइंडिंग कैपेसिटी 2.06 करोड़ टन की है जिसमें से 1.1 करोड़ टन क्षमता दक्षिण भारत में स्थित है। मार्च 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसके डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में 4,653 डीलर्स, 8,844 सब-डीलर्स और 158 वेयरहाउसेज हैं। सेल्स वॉल्यूम और इंस्टाल्ड ग्राइंडिंग कैपेसिटी में उछाल के हिसाब जेएसडब्ल्यू सीमेंट देश की सीमेंट बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। यह ग्राउंड ग्रेन्यूलेटेड ब्लास्ट फर्नेस स्लैग (GGBS) बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। सीमेंट बनाने वाली कंपनियों में सबसे कम कॉर्बन डाईऑक्साइड यही उत्सर्जित करती है।
जेएसडब्ल्यू सीमेंट के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹104.04 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में गिरकर ₹62.01 करोड़ पर आ गया। अगले वित्त वर्ष 2025 में स्थिति और बिगड़ी और यह ₹163.77 करोड़ के शुद्ध घाटे में आ गई। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम में भी उतार-चढ़ाव रहा। इसे वित्त वर्ष 2023 में ₹5,982.21 करोड़, वित्त वर्ष 2024 में ₹6,114.60 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹5,914.67 करोड़ की टोटल इनकम हासिल हुई। इस दौरान कंपनी पर कर्ज की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में ₹5,421.54 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 के आखिरी में ₹5,835.76 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में ₹6,166.55 करोड़ पर पहुंच गया।
क्या कहना है ब्रोकरेज फर्मों का?
Canara Bank Securities: सब्सक्राइब
शॉर्ट टर्म से जुड़ी चुनौतियों के बावजूद केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने इसकी ग्रोथ की संभावनाओं, सस्टेनेबिलिटी पर फोकस और जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ रणनीतिक जुड़ाव के चलते सब्सक्राइब रेटिंग दी है। हालांकि इसका वैल्यूएशन थोड़ा अधिक दिख रहा है लेकिन देश में सबसे तेज स्पीड से बढ़ रहे और दुनिया का सबसे ग्रीन सीमेंट प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ जेएसडब्ल्यू स्टील के साथ बेहतर तालमेल पर ब्रोकरेज फर्म ने इस पर दांव लगाया है।
AUM Capital: सब्सक्राइब
एयूएम कैपिटल का कहना है कि अपनी बड़ी क्षमता के चलते प्रतिद्वंद्वी कंपनियों की तुलना में जेएसडब्ल्यू सीमेंट काफी मजबूत स्थिति में है। इसके अलावा जेएसडब्ल्यू ग्रुप की मजबूत ब्रांडिंग इसे और फायदा दे रही है। इस कारण एयूएम कैपिटल ने इसके आईपीओ को सब्सक्राइब रेटिंग दी है।
Swastika Investmart: लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड
हाई रिस्क वाले निवेशकों को स्वास्तिक इंवेस्टमार्ट ने हल्के लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म तक होल्ड की स्ट्रैटेजी के हिसाब से आईपीओ में पैसे लगाने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि हाई वैल्यूएशन और मौजूदा घाटे के चलते शॉर्म टर्म में इसके रिटर्न में उतार-चढ़ाव हो सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।