Senores Pharma IPO: दवाइयां बनाने वाली सेनोरेस फार्मा (Senores Pharma) के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला। तीन दिन में यह 97 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ। अब आज इसके शेयरों का अलॉटमेंट होने वाला है। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसे या तो बीएसई की वेबसाइट पर या रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम की वेबसाइट पर देख सकते हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 240 रुपये यानी 61.38% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। इससे शेयरों की मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक लिस्टिंग गेन ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत और लिस्टिंग के दिन मार्केट की परिस्थिति पर निर्भर रहेगा। शेयरों की BSE, NSE पर 30 दिसंबर को एंट्री होगी।
ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
BSE की साइट पर ऐसे करें चेक
इश्यू टाइप 'Equity' चुनें। इश्यू नाम Senores Pharma चुनें।
एप्लीकेशन नंबर या पैन भरें।
फिर I'm not a robot पर क्लिक करें।
शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस स्कीन पर दिखने लगा कि कितने शेयर अलॉट हुए।
रजिस्ट्रार की साइट पर ऐसे करें स्टेटस चेक
सेलेक्ट कंपनी पर क्लिक करके Senores Pharma चुनें।
पैन, एप्लीकेशन नंबर, डीपी/क्लाइंट आईडी, अकाउंट नंबर/IFSC में से कोई भी चुनें। फिर जो विकल्प चुना है, उसके मुताबिक डिटेल्स दें। जैसे कि पैन चुना है तो पैन भरें।
शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस स्कीन पर दिखने लगा कि कितने शेयर अलॉट हुए।
Senores Pharma IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
सेनोरेस फार्मा के ₹582.11 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों ने ₹372-391 के प्राइस बैंड और 38 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए। इस इश्यू को हर कैटेगरी के निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला और ओवरऑल यह 97.86 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 97.84 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 100.35 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 93.16 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 500.00 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 21 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई है।
ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले प्रमोटर्स- स्वप्निल जतिनभाई शाह (2.5 लाख शेयरों की बिक्री), अशोककुमार विजयसिंह बरोट (5.5 लाख शेयरों की बिक्री) और संगीता मुकुर बरोट (3 लाख शेयरों की बिक्री) के साथ-साथ एक और शेयरहोल्डर प्रकाश एम सांघवी (10 लाख शेयरों की बिक्री) को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 107 करोड़ रुपये का अटलांटा फैसिलिटी में स्टरलाइन इंजेक्शन बनाने की मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी के सेटअप, 93.7 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने और 102.74 करोड़ रुपये का वर्किंग कैपिटल की जरूरतों में इस्तेमाल होगा। बाकी पैसों का इस्तेमाल इनऑर्गेनिक ग्रोथ और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
Senores Pharma के बारे में
वर्ष 2017 में बनी सेनोरेस फार्मा दवाईयां बनाती है। सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक एंटीबॉयोटिक और एंटी-फंगल ट्रीटमेंट्स समेत अहम इलाज के लिए 55 प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। भारत और अमेरिका में इसके तीन आरएंडी फैसिलिटीज हैं। मैनुफैक्चरिंग यूनिट गुजरात के अहमदाबाद में है। इसका कारोबार अमेरिका, कनाडा और यूके समेत दुनिया के कई और देशों में फैला हुआ है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 0.99 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 8.43 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 32.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 285 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 217.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2024 में इसे 23.94 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 183.35 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।