Srigee DLM IPO Allotment: अलॉटमेंट चेक करने का स्टेपवाइज तरीका, लिस्टिंग पर इतने मुनाफे की है गुंजाइश

Srigee DLM IPO: स्रिगी डीएलएम ने कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के लिए प्लास्टिक मोल्डिंग्स के साथ कारोबार की शुरुआत की। 2013 से इसने होम एंप्लाएंसेज मोल्डिंग्स में एंट्री मारी और फिर एडवांस्ड इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन जोड़कर अपनी क्षमता बढ़ाई। अब इसके शेयरों की लिस्टिंग होने वाली है। चेक करें कि ग्रे मार्केट से लिस्टिंग पर कितने मुनाफे के संकेत मिल रहे हैं?

अपडेटेड May 08, 2025 पर 12:56 PM
Story continues below Advertisement
Srigee DLM IPO: स्रिगी डीएलएम के ₹16.98 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों ने ₹99 के प्राइस और 1200 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए। अब शेयरों के अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार है।

Srigee DLM IPO: प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग की टॉप कंपनियों में शुमार स्रिगी डीएलएम के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला। तीन दिन में यह 490 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो गया। अब आज इसके शेयरों का अलॉटमेंट होने वाला है। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसे या तो बीएसई की वेबसाइट पर या रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज की वेबसाइट पर देख सकते हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 34 रुपये यानी करीब 34 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। इससे शेयरों की मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत और लिस्टिंग के दिन मार्केट की परिस्थिति पर निर्भर रहेगा। शेयरों की BSE SME पर 12 मई को एंट्री होगी।

BSE की साइट पर ऐसे करें चेक

https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx, इस लिंक पर जाएं।

इश्यू टाइप 'Equity' चुनें। इश्यू नाम Srigee DLM चुनें।

एप्लीकेशन नंबर या पैन भरें।


फिर I'm not a robot पर क्लिक करें।

सर्च पर क्लिक करें।

शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस स्कीन पर दिखने लगा कि कितने शेयर अलॉट हुए।

रजिस्ट्रार की साइट पर ऐसे करें स्टेटस चेक

https://www.bigshareonline.com/ipo_allotment.html, लिंक पर क्लिक करें।

सर्वर-1, सर्वर-2 या सर्वर-3 में से कोई एक चुनें।

सेलेक्ट कंपनी पर क्लिक करके Srigee DLM चुनें।

सेलेक्ट सेलेक्शन टाइप में से एप्लीकेशन/सीएएफ नंबर, बेनेफिशिएरी आईडी या पैन में से कोई एक चुनें। फिर जो विकल्प चुना है, उसके मुताबिक डिटेल्स दें। जैसे कि पैन चुना है तो पैन भरें।

कैप्चा भरकर सर्च पर क्लिक करें।

शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस स्कीन पर दिखने लगा कि कितने शेयर अलॉट हुए।

Srigee DLM IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

स्रिगी डीएलएम के ₹16.98 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों ने ₹99 के प्राइस और 1200 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए। इस इश्यू को हर कैटेगरी के निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला और ओवरऑल यह 490.93 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 136.52 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1,534.66 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 243.71 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 17,14,800 नए शेयर जारी होंगे। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹5.43 करोड़ ग्रेटर नोएडा में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी सेटअप करने और ₹9.51 करोड़ इस फैसिलिटी के लिए मशीनरी की खरीदारी में खर्च होंगे। बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

Srigee DLM के बारे में

दिसंबर 20225 में स्रिगी डीएलएम ने कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के लिए प्लास्टिक मोल्डिंग्स के साथ कारोबार की शुरुआत की। 2013 से इसने होम एंप्लाएंसेज मोल्डिंग्स में एंट्री मारी और फिर एडवांस्ड इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन जोड़कर अपनी क्षमता बढ़ाई। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हो रही है। वित्त वर्ष 2022 में इसे ₹1.13 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर ₹2.81 करोड़ और फिर वित्त वर्ष 2023 में ₹3.1 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 28 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹54.65 करोड़ पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल-दिसंबर 2024 में इसे ₹3.77 करोड़ का शुद्ध मुनाफा और ₹54.47 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हुआ था।

Mouri Tech IPO: IT कंपनी ने फिर बनाया लिस्ट होने का मन, ₹1500 करोड़ जुटाने के लिए जमा किया ड्राफ्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।