IPO में पैसे लगाए लेकिन नहीं मिला शेयर, अबकी बार आजमाएं यह तरीका

How To Increase IPO Allotment Chances: आईपीओ मार्केट में काफी बहार छाई हुई है। कंपनियां धड़ाधड़ अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं और इसमें छोटी-मंझली यानी SME कंपनियां भी शामिल हैं। निवेशक भी धड़ाधड़ आईपीओ में पैसे लगा रहे हैं। हालांकि सवाल यही उठता है कि जब निवेशक बड़ी संख्या में आईपीओ में पैसे लगा रहे हैं तो शेयर सबको मिलना है नहीं, ऐसे में शेयर मिल जाएं, इसका जुगाड़ कैसे किया जाए

अपडेटेड Dec 20, 2023 पर 11:54 PM
Story continues below Advertisement
पूरे पैसे को सिर्फ अपने ही डीमैट खाते और पैन के जरिए आईपीओ में न लगाएं। जब आप एक ही डीमैट और पैन नंबर से 10 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो इसे एक ही एप्लीकेशन माना जाता है।

How To Increase IPO Allotment Chances: आईपीओ मार्केट में काफी बहार छाई हुई है। कंपनियां धड़ाधड़ अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं और इसमें छोटी-मंझली यानी SME कंपनियां भी शामिल हैं। निवेशक भी धड़ाधड़ आईपीओ में पैसे लगा रहे हैं। हालांकि सवाल यही उठता है कि जब निवेशक बड़ी संख्या में आईपीओ में पैसे लगा रहे हैं तो शेयर सबको मिलना है नहीं, ऐसे में शेयर मिल जाएं, इसका जुगाड़ कैसे किया जाए। जैसे कि DOMS के आईपीओ की बात करें तो खुदरा निवेशकों के मामले में 52 एप्लीकेशन पर 1 एप्लीकेशन पर शेयर अलॉट हुए। अब यहां इसी पर फोकस करना है कि यह एक एप्लीकेशन आपका ही हो, इसे लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स ने कुछ खास टिप्स दिए हैं।

आजमाएं ये तरीके

कई कैटेगरी में लगाएं पैसे

आईपीओ में निवेश के लिए कई कैटेगरी होती है जैसे कि क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और रिटेल निवेशकों की। इनके लिए अलग-अलग हिस्सा आरक्षित होता है। Khambatta Securities के ग्रुप सीईओ और डायरेक्टर सुनील शाह के मुताबिक जिस कैटेगरी के लिए अधिक शेयर आरक्षित होंगे, उसमें शेयर मिलने के चांसेज बढ़ते हैं। ऐसे में आम निवेशकों को आईपीओ में पैसे लगाते समय रिटेल और नॉन-इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी को ध्यान से देखना चाहिए।


रिटेल कैटेगरी में 2 लाख रुपये तक का ही निवेश हो सकता है जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी में 2 लाख रुपये से अधिक। इसमें भी दो कैटेगरी है-स्मॉल NII में 2-10 लाख रुपये और बिग NII में 10 लाख रुपये से अधिक का निवेश होता है। वहीं QIB में म्यूचुअल फंड्स, पेंशन फंड्स, FIIs और प्रोविडेंट फंड इत्यादि आते हैं। मार्केट के एक जानकार के मुताबिक आम निवेशकों के लिए बिग NII कैटेगरी में एप्लाई करने पर शेयर मिलने के चांसेज अधिक होते हैं। इस कैटेगरी में ओवरसब्सक्रिप्शन की स्थिति में कम से कम 2 लाख रुपये तक के शेयर मिलने के चांसेज रहते हैं।

DOMS IPO Listing: 77% प्रीमियम पर शेयरों का सफर शुरू, आईपीओ के पैसों का ऐसे होगा इस्तेमाल

पैसों को कई हिस्सों में बांटकर लगाएं

सुनील शाह के मुताबिक पूरे पैसे को सिर्फ अपने ही डीमैट खाते और पैन के जरिए आईपीओ में न लगाएं। जब आब एक ही डीमैट और पैन नंबर से 10 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो इसे एक ही एप्लीकेशन माना जाता है। हालांकि अगर इसी 10 लॉट को परिवार के सदस्यों के डीमैट और पैन नंबर्स से लगाए जाएं तो यह 10 एप्लीकेशन माना जाएगा। इससे अलॉटमेंट में शेयर मिलने के चांसेज बढ़ जाते हैं।

इस आधार पर न लगाएं IPO में पैसे

GMP के हिसाब से न लगाएं पैसे

कुछ निवेशक ग्रे मार्केट में प्रीमियम यानी GMP के हिसाब से आईपीओ में पैसे लगाते हैं। हालांकि सुनील शाह का मानना है कि निवेशकों को इस पर भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि कभी-कभी इसमें उछाल मनमानी हो सकती है ताकि निवेशक आईपीओ को लेकर आकर्षित हो सकें। यह मार्केट सेंटिमेंट पर आधारित होता है और बदलता रहता है।

India Shelter Finance IPO Listing: तगड़े लिस्टिंग के बाद टूटे शेयर, अब निवेशक हैं इतने मुनाफे में

बुलिश मार्केट सेंटिमेंट में रहें सावधान

मार्केट में तेजी का रुझान बना हुआ है तो किसी भी आईपीओ में पैसे लगा दें, मुनाफा मिल ही जाएगा, ऐसा सोचना गलत है। सुनील के मुताबिक ओवरऑल मार्केट सेंटिमेंट बुलिश है तो भी किसी आईपीओ में बिना जांचे-परखें पैसे न लगा दें। उन्होंने कहा कि निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स का ध्यान से अध्ययन कर लें और फिर पैसे लगाएं। कोई कंपनी फंडामेंटल तौर पर बेहतर है तो अलॉटमेंट में शेयर नहीं मिलते हैं तो लिस्टिंग के बाद भी निवेश का मौका होता है क्योंकि अधिकतर शेयर लिस्ट होने के बाद थोड़ा नरम पड़ते हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Dec 20, 2023 10:40 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।