Hundai Motor India IPO: हुंडई मोटर इंडिया अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के साथ धमाल मचाने का तैयार है। हालांकि इस बीच कंपनी की वैल्यूएशन ने सबका ध्यान खींचा है। हुंडई मोटर इंडिया का IPO करीब 19 अरब डॉलर (लगभग 1.60 लाख करोड़ रुपये) के वैल्यूएशन पर आ रहा है। खास बात यह है कि कंपनी की वैल्यूएशन उसकी पैरेंट मल्टीपल से भी अधिक पर निकाली गई है। हुंडई मोटर इंडिया की पैरेंट कंपनी, दक्षिण कोरिया की दिग्गज ऑटो कंपनी हुंडई मोटर्स हैं।
हुंडई मोटर इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर्स तरुण गर्ग ने 9 जनवरी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारत एक संभावनाओं वाला बाजार है। यहां ग्रोथ की अभी काफी संभावनाएं हैं। इसके चलते यहां विदेशी कंपनियों की भारतीय इकाई का मल्टीपल उनके पैरेंट कंपनी से भी अधिक होता है।
तरुण गर्ग ने कहा कि यही कारण है कि कई मल्टीनेशनल कंपनियों की भारतीय इकाई का मूल्यांकन उनकी पैरेंट कंपनी से अलग होता है। उन्होंने कहा कि यह अधिक वैल्यूएशन भारतीय बाजार की ग्रोथ संभावनाओं, ताकत और मजबूत खपत का नतीजा है।
ब्रोकरेज फर्म इक्विटास इनवेस्टमेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हुंडई मोटर इंडिया का पी/ई रेशियो 27 गुना है, जबकि इसकी मूल कंपनी हुंडई मोटर का पी/ई रेशियो 5 गुना है। हालांकि इसके बावजूद लिस्टिंग पर इसका मार्केट कैप इसकी मूल कंपनी के मार्केट कैप के लगभग 42 प्रतिशत के बराबर हो जाएगा।
हुंडई मोटर इंडिया ने अपने आईपीओ के लिए 1,865 से 1,960 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से, कंपनी के आईपीओ का साइज करीब 27,870 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही यह LIC का रिकॉर्ड तोड़कर देश के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।
हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ अगले हफ्ते 15 अक्टूबर से बोली के लिए खुलेगा। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फार-सेल (OFS) है। इस ऑफर-फॉर-सेल के तहत इसकी मूल कंपनी हुंडई मोटर अपनी करीब 14.2 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखेगी। इसका मतलब है कि इस आईपीओ से मिलने वाली राशि हुंडई मोटर के खाते में जाएगी।
वित्तीय सेहत की बात करें तो कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में करीब 6,060 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। यह इसके पिछले साल के मुकाबले करीब 28.7 फीसदी अधिक था। कंपनी का रेवेन्यू भी इस दौरान 15.8 फीसदी बढ़कर 69,829 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।