Credit Cards

Hyundai Motor India IPO: दूसरे दिन भी फीका रिस्पॉन्स, अब तक महज 42% सब्सक्राइब

Hyundai Motor India IPO: हुंंडई मोटर इंडिया साउथ कोरिया की Hyundai Motor Company की भारतीय सब्सिडियरी है। कंपनी ने भारत में अब तक का सबसे बड़ा IPO लॉन्च किया है। इससे पहले देश का सबसे बड़ा IPO भारतीय जीवन बीमा निगम का था, जो साल 2022 में आया था

अपडेटेड Oct 16, 2024 पर 6:59 PM
Story continues below Advertisement
Hyundai Motor India के शेयर BSE, NSE पर 22 अक्टूबर को लिस्ट होंगे।

Hyundai Motor India IPO: ऑटोमोबाइल कंपनी हुंंडई मोटर इंडिया के 27,870.16 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू का 16 अक्टूबर को दूसरा दिन है। दूसरे दिन भी इस आईपीओ को फीका रिस्पॉन्स मिला और यह शाम 5 बजे तक 42 फीसदी सब्सक्राइब हो सका। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.58 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.26 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.38 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को 1.231 गुना सब्स​क्रिप्शन मिला है।

Hyundai Motor India IPO में केवल 14.22 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल है। इश्यू में 17 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकेगी। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 22 अक्टूबर को होगी। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 1865-1960 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 7 शेयर है।

एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए 8315 करोड़ 


IPO में 778,400 शेयर कंपनी के एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हैं। हुंडई मोटर इंडिया ने इश्यू की ओपनिंग से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 8,315.28 करोड़ रुपये जुटाए। इस IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, जे.पी. मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। केफिन टेक्नोलोजिज लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

टॉप 30 बिगेस्ट IPOs में से 19 नहीं दे पाए मोटा रिटर्न, अब Hyundai IPO पर निगाहें

ग्रे मार्केट से क्या संकेत

ग्रे मार्केट में हुंडई मोटर इंडिया के शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 1960 रुपये के ऊपर 63 रुपये या 3.21% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस बेसिस पर शेयर की लिस्टिंग 2023 रुपये के भाव पर हो सकती है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।