Credit Cards

Hyundai Motor IPO: एंकर बुक में कौन से निवेशक लगा सकते हैं पैसा? अगले हफ्ते खुल रहा देश का सबसे बड़ा आईपीओ

Hyundai Motor India IPO: हुंडई मोटर इंडिया अगले हफ्ते देश का सबसे बड़ा इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च करने वाली है। यह IPO भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के रिकॉर्ड को तोड़ देगा। ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से, हुंडई मोटर के IPO का साइज 3.3 अरब डॉलर या करीब 27,856 करोड़ रुपये है

अपडेटेड Oct 09, 2024 पर 2:37 PM
Story continues below Advertisement
Hyundai Motor India IPO: एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ एक दिन पहले 14 अक्टूबर को खुलेगा

Hyundai Motor India IPO: हुंडई मोटर इंडिया अगले हफ्ते देश का सबसे बड़ा इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च करने वाली है। यह IPO भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के रिकॉर्ड को तोड़ देगा। ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से, हुंडई मोटर के IPO का साइज 3.3 अरब डॉलर या करीब 27,856 करोड़ रुपये है। इसके मुकाबले LIC ने 2022 में 2.7 अरब डॉलर का आईपीओ लाया था, जो देश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है।

हुंडई मोटर इंडिया अपने IPO को करीब 19 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर ला रही है। इसमें नए शेयरों की बिक्री के अलावा ऑफर-फॉर-सेल (OFS) भी होगा, जिसके तहत इसकी साउथ कोरियाई पैरेंट कंपनी हुंडई मोटर अपनी करीब 17.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। हुंडई मोटर इंडिया का यह आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच आम निवेशकों के लिए खुलेगा।

हालांकि एंकर निवेशकों के लिए यह एक दिन पहले 14 अक्टूबर को खुलेगा। हुंडई मोटर ने अपने शेयरों के लिए 1,865 से 1,960 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।


हुंडई मोटर इंडिया के मेगा IPO में कौन से एंकर निवेशक ले सकते हैं भाग?

सूत्रों के मुताबिक, हुंडई ने 100 से अधिक प्रमुख ग्लोबल और घरेलूनिवेशकों के साथ अपनी एंकर बुक के लिए चर्चा की है। इनमें कैपिटल ग्रुप आर्म्स, फिडेलिटी ग्रुप आर्म्स, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल (नॉर्गिस बैंक इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट), ब्लैकरॉक, टी रो प्राइस, बैली गिफर्ड, SBI एमएफ, HDFC एमएफ, ICICI प्रूडेंशियल एमएफ, निप्पॉन इंडिया एमएफ, कोटक एमएफ और एक्सिस एमएफ जैसे कई बड़े नाम नाम शामिल हैं।

संपर्क किए जाने पर T Rowe Price और Axis MF ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं हुंडई मोटर कंपनी और दूसरे निवेशकों से मनीकंट्रोल तत्काल टिप्पणी नहीं ले सका।

Hyundai Motor India के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, इस IPO का उद्देश्य प्रमोटर के 142,194,700 शेयरों की बिक्री के साथ-साथ भारतीय शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों को लिस्ट कराना है। यह लिस्टिंग कंपनी की ब्रांड छवि को बेहतर करेगी और इसके शेयरों के लिए एक पब्लिक मार्केट मुहैया कराएगी।

Hyundai Motor India देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है। इससे आगे सिर्फ मारुति सुजुकी इंडिया है। मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर लंबे समय से स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध हैं। हुंडई के IPO की चर्चा के बीच पिछले एक साल में मारुति सुजुकी के शेयरों में करीब 22.4 फीसदी की तेजी आई है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल करीब 3.94 लाख करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- NeoPolitan IPO Listing: ₹20 के शेयर ने किया निराश, 3% डिस्काउंट पर लिस्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।