IBL Finance IPO : रिटेल निवेशकों ने दिखाया दम, अंतिम दिन तक 17.95 गुना सब्सक्राइब

IBL Finance IPO : शेड्यूल के मुताबिक सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 12 जनवरी तक होने की संभावना है। वहीं, 15 जनवरी तक सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट्स में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। स्टॉक 16 जनवरी को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जाएगा

अपडेटेड Jan 11, 2024 पर 6:42 PM
Story continues below Advertisement
IBL Finance IPO में निवेशकों ने आज अंतिम दिन भी जमकर दांव लगाया।

IBL Finance IPO : आईबीएल फाइनेंस के आईपीओ में निवेशकों ने आज अंतिम दिन भी जमकर दांव लगाया। यह इश्यू अब तक 17.95 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसमें रिटेल निवेशकों ने सबसे अधिक दिलचस्पी दिखाई है। इसे कुल 10.57 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है जबकि ऑफर पर 58.90 लाख शेयर हैं। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 33.41 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए 51 रुपये का फिक्स्ड ऑफर प्राइस रखा गया है।

सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

इस आईपीओ में अब तक सबसे ज्यादा निवेश रिटेल निवेशकों ने किया है। उनके लिए रिजर्व हिस्सा 24.03 गुना सब्सक्राइब हो गया है। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से को अब तक 11.13 गुना सब्सक्राइब किया गया है। इस आईपीओ के तहत 33.41 करोड़ रुपये के 65.5 लाख से अधिक फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं।


आईपीओ से जुड़ी डिटेल

निवेशक कम से कम 2000 शेयरों के लिए और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। इस हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 102,000 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए और टियर- I कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए फंड का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है। इसके अलावा, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी खर्च किए जाने का प्लान है।

रिस्क फैक्टर्स

ग्राहकों के बड़े पैमाने पर डिफॉल्ट या कर्ज के रीपेमेंट में देरी से बिजनेस पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। 31 मार्च 2022 तक सकल NPA 20.92 लाख रुपये से बढ़कर 31 मार्च 2023 तक लोन बुक का 2.48 फीसदी बढ़कर 75.77 लाख रुपये हो गया, जो कुल लोन और एडवांस का 5.19 फीसदी है। कंपनी का हाल के वित्तीय वर्षों में ऑपरेटिंग, इनवेस्टिंग और फाइनेंसिंग एक्टिविटी से नेगेटिव नेट कैश फ्लो था।

अलॉटमेंट और लिस्टिंग

शेड्यूल के मुताबिक सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 12 जनवरी तक होने की संभावना है। वहीं, 15 जनवरी तक सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट्स में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। रेड-हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, स्टॉक 16 जनवरी को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जाएगा।

कंपनी के बारे में

आईबीएल फाइनेंस ने 31 मार्च 2019 को सेल्फ एम्प्लॉयड प्रोफेशनल और स्मॉल बिजनेस आंत्रप्रेन्योर के लिए अपना लेंडिंग बिजनेस शुरू किया है। वित्तीय वर्ष 2020 से यह फिनटेक-बेस्ड फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट हो गई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।