ICICI Prudential AMC IPO: 18 मर्चेंट बैंकर अपॉइंट कर बनाया रिकॉर्ड, जल्द आएगा 10000 करोड़ का इश्यू; इससे पहले किसके नाम था खिताब

ICICI Prudential AMC: कंपनी में ICICI Bank के पास 51 प्रतिशत और ब्रिटेन की प्रूडेंशियल पीएलसी के पास 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह IPO अक्टूबर-दिसंबर 2025 के दौरान लॉन्च हो सकता है। IPO में केवल ऑफर फॉर सेल रहेगा

अपडेटेड Jul 10, 2025 पर 3:43 PM
Story continues below Advertisement
ICICI Prudential AMC ने 8 जुलाई को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास IPO के लिए DRHP दाखिल किया था।

ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने अपने IPO के लिए 18 मर्चेंट बैंकरों को अपॉइंट किया है। यह एक रिकॉर्ड है। हाल के दिनों में किसी भी भारतीय IPO के लिए इतने ज्यादा मर्चेंट बैंकर अपॉइंट नहीं हुए हैं। इन 18 मर्चेंट बैंकर्स में सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, एक्सिस कैपिटल, सीएलएसए इंडिया, IIFL कैपिटल सर्विसेज, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया), एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, ICICI सिक्योरिटीज, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, एवेंडस कैपिटल, बीएनपी पारिबा, एचडीएफसी बैंक, जेएम फाइनेंशियल, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और यूबीएस सिक्योरिटीज इंडिया शामिल हैं।

उद्योग के जानकारों का कहना है कि 10,000 करोड़ रुपये के साइज और ब्रांड की प्रतिष्ठा के चलते मर्चेंट बैंकरों की इस इश्यू में गहरी दिलचस्पी है। हालांकि, इश्यू के स्ट्रक्चर के तहत केवल 4 बैंकरों को ही फीस मिलेगी, लेकिन सभी 18 को लीग टेबल क्रेडिट मिलेगा। इसे इनवेस्टमेंट बैंकिंग की दुनिया में काफी वैल्यूएबल माना जाता है।

इस मामले से वाकिफ एक व्यक्ति ने कहा, "यह बैंकरों के रूप में उनकी साख को बढ़ाता है और कारोबार बढ़ाने में मददगार है। इसलिए हर कोई इस IPO का हिस्सा बनना चाहता है।" आगे कहा, " ICICI के इनमें से कई बैंकों के साथ अच्छे रिश्ते हैं और डिस्ट्रीब्यूशन में भी उसे मदद मिलती है, इसलिए वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें शामिल करना चाहता था।"


इससे पहले किसके नाम था रिकॉर्ड

इससे पहले सबसे ज्यादा मर्चेंट बैंकर्स वाले इश्यू का रिकॉर्ड एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के नाम था। इसके जून 2025 में आए IPO के लिए 12 मर्चेंट बैंकर थे। श्लॉस बैंगलोर (लीला होटल्स) के IPO के लिए 11 बैंकर थे, और जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर और ओला इलेक्ट्रिक, दोनों के IPO के लिए 8-8 बैंकर थे।

ऐसे मल्टी-बैंक सौदों में हर एक बैंकर को एक सब्सक्रिप्शन कोटा दिया जाता है और उनकी जिम्मेदारियों के आधार पर उन्हें स्तरों में ग्रुप किया जाता है। टियर-1 बैंकर्स, एलोकेशंस और इंस्टीट्यूशनल बिड्स को कोऑर्डिनेट करते हैं, जबकि अन्य बैंकर व्यापक डिस्ट्रीब्यूशन और पार्टिसिपेशन सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग इनवेस्टर सेगमेंट्स पर फोकस करते हैं।

NSE IPO: मर्चेंट बैंकर बनने की मची होड़, एक्सचेंज संग रिलेशनशिप बनाने के​ लिए शुरू हुईं मीटिंग

ICICI Prudential AMC IPO में केवल OFS

ICICI Prudential AMC ने 8 जुलाई को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था। ICICI सिक्योरिटीज को इस इश्यू की मार्केटिंग को मैनेज करने के लिए एक्सक्लूसिव तरीके से नियुक्त किया गया है। कंपनी में ICICI Bank के पास 51 प्रतिशत और ब्रिटेन की प्रूडेंशियल पीएलसी के पास 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। दोनों के बीच पार्टनरशिप 1998 में हुई थी, इस तरह जॉइंट वेंचर 26 सालों से चल रहा है।

IPO में प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स लिमिटेड की ओर से केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। यह कंपनी 1.76 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। इसका मतलब है कि IPO से होने वाली 10000 करोड़ रुपये की कमाई प्रूडेंशियल पीएलसी के पास जाएगी। कंपनी को कुछ नहीं मिलेगा।

तीसरी तिमाही में आ सकता है इश्यू

यह IPO अक्टूबर-दिसंबर 2025 के दौरान लॉन्च हो सकता है। 31 मार्च, 2025 तक कंपनी के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट 9,14,878 करोड़ रुपये के थे। ICICI बैंक, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, ICICI सिक्योरिटीज, ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी पहले से ही शेयर बाजार में लिस्ट हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।