Get App

Indigo Paints IPO 116 गुना सब्सक्राइब, रिटेल पोर्शन 15.7 गुना तो QIB पोर्शन 188 गुना बुक, इस दिन होगी लिस्टिंग

इंडिगो पेंट्स का IPO सब्सक्रिप्शन के मामले में ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है, यह अंतिम दिन अब तक 113 गुना सब्सक्राइब हो चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 23, 2021 पर 8:55 AM
Indigo Paints IPO 116 गुना सब्सक्राइब, रिटेल पोर्शन 15.7 गुना तो QIB पोर्शन 188 गुना बुक, इस दिन होगी लिस्टिंग

रेवेन्यू के मामले में देश की 5वीं सबसे बड़ी पेंट कंपनी इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) का IPO सब्सक्रिप्शन के मामले में ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है। Indigo Paints का IPO अपने पब्लिक इश्यू के अंतिम दिन अब तक 116 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसे रिटेल इंवेस्टर्स ने जहां 15.72 गुना सब्सक्राइब किया है, वहीं इंडिगो पेंट्स ने जो हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है वह 188 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। जबकि, गैर संस्थागत निवेशकों (NIIs) का हिस्सा 262 गुना बुक हो चुका है। साथ ही कंपनी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित पोर्शन भी 2.3 गुना सब्सक्राइब हुआ है। आपको बता दें कि कंपनी ने एंतक निवेशकों से पहले ही 348 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

Indigo Paints ने इस IPO के तहत 55.18 लाख इक्विटी शेयर ऑफर किए थे। जबकि, अब तक 64 करोड़ शेयरों के लिए बोल लग चुकी है। इंडिगो पेंट्स इस IPO में फ्रेश इक्विटी शेयर से 300 करोड़ रुपए जुटाएगी। इस IPO में कंपनी के प्रमोटर्स और इनवेस्टर्स इक्विटी शेयरों की बिक्री कर रहे हैं। इंडिगो पेंट्स के मौजूदा निवेशकों की बात करें तो 20.05 लाख शेयर सीकोइया कैपिटल इनवेस्टमेंट IV, 21.65 लाख इक्विटी शेयर SCI इनवेस्टमेंट्स V और 16.7 लाख इक्विटी शेयर प्रमोटर हेमंत जालान बेच रहे हैं।

इस दिन होगी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग

Indigo Paints शेयर एलॉटमेंट का बेसिस 28 जनवरी को फाइनलाइज करेगी। वहीं, जिन लोगों को इस IPO में शयर एलॉट नहीं होंगे उन्हें 29 जनवरी से ब्लॉक किए गए फंड्स रिफंड किए जाएंगे। जिन लोगों को शेयर एलॉट होंगे उनके Demat अकाउंट में 1 फरवरी को कंपनी शेयर जारी कर देगी। वहीं, इसकी लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंज में 2 फरवरी को होगी। इसे BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट कराया जाएगा। सब्सक्रिप्शन के लिए आवेदन करने वाले निवेशक BSE की वेबसाइट पर जाकर शेयर एलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
 
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें