Credit Cards

Indo Farm Equipment IPO Subscription: दूसरे दिन तक 54 गुना सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में क्रेज बरकरार

Indo Farm Equipment IPO Subscription day 2: इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ का ग्रे मार्केट में क्रेज बना हुआ है। यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में आज 90 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 305 रुपये के भाव पर होने की संभावना है

अपडेटेड Jan 01, 2025 पर 9:57 PM
Story continues below Advertisement
Indo Farm Equipment IPO: इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ को आज 1 जनवरी को भी निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला।

Indo Farm Equipment IPO: इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ को आज 1 जनवरी को भी निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक यह पब्लिक इश्यू 54.55 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 46.20 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 84.70 लाख करोड़ शेयर हैं। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 260.15 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह मेनबोर्ड सेगमेंट का आईपीओ है, जिसकी लिस्टिंग BSE, NSE पर होनी है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 2 जनवरी तक निवेश का मौका रहेगा। आईपीओ के लिए 204-215 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।

Indo Farm Equipment IPO: कैटेगरीवाइज सब्सक्रिप्शन

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 11.96 गुना

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII)- 131.84 गुना


रिटेल इनवेस्टर्स - 45.76 गुना

टोटल - 54.55 गुना

(01 Jan 2025 | 05:00:00 PM)

Indo Farm Equipment IPO का लेटेस्ट GMP

इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ का ग्रे मार्केट में क्रेज बना हुआ है। यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में आज 90 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 305 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 41.86 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा। हालांकि, ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार बदलती रहती है।

Indo Farm Equipment IPO के बारे में

आईपीओ के तहत 0.86 करोड़ नये शेयर जारी किये जायेंगे, जिनका कुल मूल्य 184.90 करोड़ रुपये होगा। वहीं, इसमें 75.25 करोड़ रुपये के 0.35 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। इस आईपीओ में निवेशक मिनिमम 69 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। इस हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,835 रुपये का निवेश करना होगा।

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 3 जनवरी को किया जाएगा। वहीं, रिफंड की प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू हो जाएगी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 7 जनवरी को होने की उम्मीद है। आर्यमान फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि मास सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

Indo Farm Equipment का बिजनेस

Indo Farm Equipment ट्रैक्टर और पिक एंड कैरी क्रेन बनाती है, जिसके पास दो दशकों से अधिक का अनुभव है। एक्सपर्ट्स के अनुसार इंडो फार्म इक्विपमेंट का बिजनेस मॉडल में तीन सेगमेंट में हैं, जिसमें ट्रैक्टर, पिक-एंड-कैरी क्रेन और एनबीएफसी कंपनी शामिल है। कंपनी 16 एचपी से 110 एचपी तक के ट्रैक्टर और 9 टन से 30 टन तक के पिक एंड कैरी क्रेन बनाती है। इसके अलावा, आईपीओ आय से बरोटा फाइनेंस में कंपनी के निवेश से डीलर नेटवर्क मजबूत होने की उम्मीद है, जिससे ट्रैक्टरों की बिक्री में वृद्धि होगी।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।