Credit Cards

Indo Farm Equipment IPO: ट्रैक्टर और क्रेन कंपनी ला रही साल का आखिरी इश्यू, 86 लाख नए शेयर होंगे जारी

Indo Farm Equipment IPO: IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। कंपनी के प्रमोटर रणबीर सिंह खडवालिया और सुनीता सैनी हैं

अपडेटेड Dec 22, 2024 पर 11:06 AM
Story continues below Advertisement
Indo Farm Equipment ट्रैक्टर, अन्य हार्वेस्टिंग इक्विपमेंट और पिक एंड कैरी क्रेन बनाती है।

Indo Farm Equipment IPO: ट्रैक्टर और क्रेन बनाने वाली इंडो फार्म इक्विपमेंट का 1.21 करोड़ शेयरों का पब्लिक इश्यू 31 दिसंबर को खुलने जा रहा है। इसमें 86 लाख नए शेयर जारी होंगे, साथ ही 35 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। IPO की क्लोजिंग 2 जनवरी 2025 को होगी। इसके बाद 3 जनवरी को अलॉटमेंट फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 7 जनवरी को होगी।

Indo Farm Equipment IPO के लिए प्राइस बैंड और लॉट साइज की घोषणा होना अभी बाकी है। IPO के लिए आर्यमान फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार Mas Services Limited है।

क्या-क्या बनाती है कंपनी


कंपनी ट्रैक्टर, अन्य हार्वेस्टिंग इक्विपमेंट और पिक एंड कैरी क्रेन बनाती है। यह दो ब्रांड नेम- Indo Farm और Indo Power के तहत ऑपरेशनल है। इंडो फार्म इक्विपमेंट के प्रोडक्ट नेपाल, सीरिया, सूडान, बांग्लादेश, म्यांमार आदि में एक्सपोर्ट भी होते हैं। कंपनी के प्रमोटर रणबीर सिंह खडवालिया और सुनीता सैनी हैं। कंपनी ने साल 2000 में अपने ऑपरेशंस शुरू किए थे।

IPOs This Week: 23 दिसंबर से शुरू सप्ताह में 3 नए IPO में पैसे लगाने का मौका, 8 कंपनियां होंगी लिस्ट

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल पिक एंड कैरी क्रेन्स के लिए एक नई डेडिकेटेड यूनिट लगाने, कर्ज को पूरी तरह से या कुछ हद तक चुकाने, NBFC सब्सिडियरी Barota Finance में निवेश और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

Indo Farm Equipment की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2023-24 में इंडो फार्म इक्विपमेंट का रेवेन्यू 1% बढ़कर 375.95 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 371.82 करोड़ रुपये था। इस बीच शुद्ध मुनाफा भी 1% बढ़कर 15.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 15.37 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून 2024 अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 75.54 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 2.45 करोड़ रुपये रहा।

IPO की तैयारी में GSP Crop Science, SEBI को जमा किया ड्राफ्ट; ₹280 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।