IPOs This Week: 23 दिसंबर से शुरू सप्ताह में 3 नए IPO में पैसे लगाने का मौका, 8 कंपनियां होंगी लिस्ट
Upcoming IPOs: नए सप्ताह में लिस्ट होने जा रही कंपनियों में से 5 मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं। पहले से खुले 9 IPO में से 8 मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। Mamata Machinery IPO19 दिसंबर को खुला था और 23 दिसंबर को बंद होगा। Carraro India IPO 20 दिसंबर को खुला और 24 दिसंबर को बंद होगा।
Unimech Aerospace IPO 23 दिसंबर को खुलेगा और 26 दिसंबर को बंद होगा।
IPOs This Week: 23 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में निवेशकों के पास 3 नए IPO में पैसे लगाने का मौका रहेगा। इनमें से 1 मेनबोर्ड सेगमेंट का है और बाकी 2 IPO, SME सेगमेंट के हैं। इसके अलावा पहले से खुले 9 IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो नए शुरू हो रहे सप्ताह में 8 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल...
नए IPO
Unimech Aerospace IPO: 500 करोड़ रुपये का इश्यू 23 दिसंबर को खुलेगा और 26 दिसंबर को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 31 दिसंबर को होगी। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 745-785 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 19 शेयर है।
Solar91 Cleantech IPO: यह 24 दिसंबर को ओपन होगा और 27 दिसंबर को क्लोज होगा। कंपनी 106 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 185-195 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 600 रुपये है। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 1 जनवरी 2025 को होगी।
Anya Polytech & Fertilizers IPO: 44.80 करोड़ रुपये साइज का यह पब्लिक इश्यू 26 दिसंबर को खुलेगा। इसमें 13-14 रुपये प्रति शेयर और 10000 शेयरों के लॉट में बोली लगाई जा सकेगी। IPO की क्लोजिंग 30 दिसंबर को होगी। शेयर NSE SME पर 2 जनवरी 2025 को लिस्ट होंगे।
Mamata Machinery IPO: यह IPO 19 दिसंबर को खुला था और 23 दिसंबर को बंद होगा। इश्यू का साइज 179.39 करोड़ रुपये है। IPO में 230-243 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पैसे लगाए जा सकते हैं। लॉट साइज 61 शेयर है। IPO अभी तक 38.04 गुना भर चुका है। शेयर BSE, NSE पर 27 दिसंबर को लिस्ट होंगे।
Transrail Lighting IPO: 400 करोड़ रुपये का इश्यू 19 दिसंबर को खुला और 23 दिसंबर को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 410-432 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 34 शेयर है। IPO अभी तक 5.39 गुना भरा है। शेयर BSE, NSE पर 27 दिसंबर को लिस्ट हो सकते हैं।
DAM Capital Advisors IPO: दिग्गज इनवेस्टमेंट बैंकर धर्मेश मेहता की अगुवाई वाली DAM कैपिटल एडवायजर्स का पब्लिक इश्यू 19 दिसंबर को खुला और 23 दिसंबर को क्लोज होगा। प्राइस बैंड 269-283 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 53 शेयर है। IPO अभी तक 7 गुना सब्सक्राइब हुआ है। शेयरों की लिस्टिंग 27 दिसंबर को हो सकती है।
Ventive Hospitality IPO: यह 20 दिसंबर को खुला और 24 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी अपने पब्लिक इश्यू से 1,600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। प्राइस बैंड 610-643 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 23 शेयर है। IPO अभी तक 75 प्रतिशत भरा है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 30 दिसंबर को होगी।
Concord Enviro IPO: 500.33 करोड़ रुपये का यह इश्यू 19 दिसंबर को खुला और 23 दिसंबर को बंद होगा। इश्यू फुली सब्सक्राइब हो चुका है। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 27 दिसंबर को होगी। प्राइस बैंड 665-701 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 21 शेयर है।
Newmalayalam Steel IPO: 41.76 करोड़ रुपये साइज का इश्यू 19 दिसंबर को खुला और 23 दिसंबर को बंद होगा। IPO अभी तक 5.82 गुना सब्सक्राइब हुआ है। शेयर NSE SME पर 27 दिसंबर को लिस्ट होने वाले हैं। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 85-90 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है।
Sanathan Textiles IPO: कंपनी इससे 550 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO 19 दिसंबर को खुला और 23 दिसंबर को बंद होगा। शेयर BSE, NSE पर 27 दिसंबर को लिस्ट होंगे। इश्यू अभी तक 1.53 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 305-321 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 46 शेयर है।
Senores Pharmaceuticals IPO: 582.11 करोड़ रुपये साइज का पब्लिक इश्यू 20 दिसंबर को खुला और 24 दिसंबर को बंद होगा। इश्यू अभी तक 1.94 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के शेयर BSE, NSE पर 30 दिसंबर को लिस्ट होंगे। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 372-391 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 38 शेयर है।
Carraro India IPO: 1,250 करोड़ रुपये का इश्यू 20 दिसंबर को खुला और 24 दिसंबर को बंद होगा। इश्यू अभी तक 9 प्रतिशत भरा है। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 30 दिसंबर को होगी। IPO के लिए प्राइस बैंड 668-704 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 21 शेयर है।
नए सप्ताह में 24 दिसंबर को NACDAC Infrastructure की लिस्टिंग BSE SME पर होगी। 26 दिसंबर को NSE SME पर Identical Brains Studios लिस्ट होगी। 27 दिसंबर को BSE और NSE पर Mamata Machinery, Transrail Lighting, DAM Capital Advisors, Concord Enviro, Sanathan Textiles के शेयर लिस्ट होंगे। वहीं NSE SME पर Newmalayalam Steel लिस्ट होगी।