Influx Healthtech IPO: अंतिम दिन मिला 201.3 गुना सब्सक्रिप्शन, जानिए कितना है लेटेस्ट GMP?

Influx Healthtech IPO: इनफ्लक्स हेल्थटेक आईपीओ का प्राइस बैंड ₹96 प्रति शेयर तय किया गया था। न्यूनतम लॉट साइज 1,200 शेयरों का था, जिसके लिए रिटेल निवेशकों को मिनिमम ₹1,15,200 का निवेश करना था

अपडेटेड Jun 20, 2025 पर 8:41 PM
Story continues below Advertisement
इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों ने 117.68 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) ने 481.10 गुना बोली लगाई

Influx Healthtech IPO: इनफ्लक्स हेल्थटेक लिमिटेड का IPO आज, 20 जून को बंद हो गया है। इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला। शुक्रवार को बोली लगाने के अंतिम दिन शाम ₹55.63 करोड़ के इस SME आईपीओ को 201 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के जारी किए गए 40,58,400 शेयरों के मुकाबले 81,71,71,200 शेयरों के लिए बोलियां मिली। इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों ने 117.68 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) ने 481.10 गुना बोली लगाई। वहीं योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) श्रेणी को 137.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

इनफ्लक्स हेल्थटेक आईपीओ की पूरी डिटेल

इनफ्लक्स हेल्थटेक आईपीओ का प्राइस बैंड ₹96 प्रति शेयर तय किया गया था। न्यूनतम लॉट साइज 1,200 शेयरों का था, जिसके लिए रिटेल निवेशकों को मिनिमम ₹1,15,200 का निवेश करना था। यह आईपीओ ₹55.63 करोड़ का बुक-बिल्ट इश्यू था, जिसमें ₹45.07 करोड़ मूल्य के 46.94 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और ₹10.56 करोड़ के 11 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है। आईपीओ 18 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 20 जून को बंद हो गया। इसे पहले दिन 5.89 गुना और दूसरे दिन 25.47 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। शेयरों का अलॉटमेंट 23 जून को होगा। लिस्टिंग 25 जून को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर होनी है।


रेयरवेयर फाइनेंशियल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इनफ्लक्स हेल्थटेक आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि माशीतला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार हैं। इनफ्लक्स हेल्थटेक आईपीओ के लिए मार्केट मेकर आर के स्टॉक होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड हैं।

इनफ्लक्स हेल्थटेक आईपीओ का लेटेस्ट GMP

आईपीओ बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, इनफ्लक्स हेल्थटेक आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 20 जून को 18.75% है, जो निवेशकों के लिए मजबूत लिस्टिंग गेन का संकेत देता है। हालांकि 18.75% का प्रीमियम आज सुबह दर्ज किए गए 39.58% के प्रीमियम से काफी कम है। यानी इसके GMP में गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि इनफ्लक्स हेल्थटेक लिमिटेड के शेयर 25 जून को NSE SME पर लिस्ट होंगे।

इनफ्लक्स हेल्थटेक कंपनी की कैसी है सेहत?

साल 2020 में स्थापित इनफ्लक्स हेल्थटेक लिमिटेड एक हेल्थ सर्विस केंद्रित सीडीएमओ (CDMO) है जिसके ठाणे में तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं, जो टैबलेट, कैप्सूल, पाउडर, लिक्विड ओरल्स और सॉफ्टजेल का उत्पादन करती हैं। वित्तीय वर्ष 31 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले और 31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच इन्फ्लक्स हेल्थटेक लिमिटेड का राजस्व 5% बढ़ा और टैक्स के बाद लाभ यानी PAT में 19% की वृद्धि हुई। हालिया वित्तीय वर्ष में इनफ्लक्स हेल्थटेक कंपनी के वित्तीय स्थिति में सुधार देखा गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।