Inox Clean Energy IPO: गुपचुप तरीके से ड्राफ्ट जमा, नए शेयरों से ₹6000 करोड़ जुटाने का इरादा

Inox Clean Energy IPO: आइनॉक्स क्लीन एनर्जी, INOXGFL ग्रुप की कंपनी है। अगर लिस्टिंग प्लान आगे बढ़ा तो यह इस ग्रुप से लिस्ट होने वाली पांचवीं कंपनी होगी। IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल, मोतीलाल ओसवाल, नुवामा, IIFL सिक्योरिटीज और ICICI सिक्योरिटीज बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं

अपडेटेड Jul 11, 2025 पर 7:28 PM
Story continues below Advertisement
यह क्लीन एनर्जी और रिन्यूएबल सेक्टर में सबसे बड़ा इंडियन IPO हो सकता है।

Inox Clean Energy IPO: सोलर मॉड्यूल्स और सेल बनाने वाली कंपनी आइनॉक्स क्लीन एनर्जी अपना IPO लाना चाहती है। कंपनी ने इसके लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास कॉन्फिडेंशियल रूट से ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा कर दिया है। IPO में नए शेयर जारी कर कम से कम 6,000 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं। कंपनी की नजर लगभग 50,000 रुपये की वैल्यूएशन हासिल करने पर है।

यह क्लीन एनर्जी और रिन्यूएबल सेक्टर में सबसे बड़ा इंडियन IPO हो सकता है। इससे पहले जून 2025 में जुनिपर ग्रीन 3,000 करोड़ रुपये का और अक्टूबर 2024 में वारी एनर्जीज 4,300 करोड़ रुपये का IPO लाई थीं।

क्या होता है कॉन्फिडेंशियल रूट


कॉन्फिडेंशियल रूट कंपनियों को लिस्टिंग पर अंतिम फैसले पर पहुंचने तक गोपनीयता की सुविधा देता है। अगर जरूरी हो तो वे बाद में बाजार की स्थितियों के आधार पर महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा किए बिना ड्राफ्ट को वापस भी ले सकती हैं।

कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग कंपनियों को सेंसिटिव बिजनेस डिटेल्स या फाइनेंशियल मेट्रिक्स और रिस्क्स को गोपनीय रखने की इजाजत देती है, खासकर कॉम्पिटीटर्स से। दूसरी ओर स्टैंडर्ड DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) फाइलिंग के बाद एक पब्लिक डॉक्युमेंट बन जाता है।

INOXGFL ग्रुप की है कंपनी

आइनॉक्स क्लीन एनर्जी, INOXGFL ग्रुप की कंपनी है। अगर लिस्टिंग प्लान आगे बढ़ा तो यह इस ग्रुप से लिस्ट होने वाली पांचवीं कंपनी होगी। ग्रुप की पहले लिस्ट हो चुकीं 4 कंपनियां- गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स, INOX ​विंड, INOX ग्रीन एनर्जी सर्विसेज और INOX विंड एनर्जी हैं। आइनॉक्स क्लीन एनर्जी साल 2017 में इनकॉरपोरेट हुई थी।

NSE IPO: मर्चेंट बैंकर बनने की मची होड़, एक्सचेंज संग रिलेशनशिप बनाने के​ लिए शुरू हुईं मीटिंग

यह रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स डेवलप करती है। साथ ही अपनी दो सहायक कंपनियों- INOX NEO Energies और Inox Solar के माध्यम से सोलर सेल और मॉड्यूल बनाती है। आइनॉक्स क्लीन एनर्जी के IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल, मोतीलाल ओसवाल, नुवामा, IIFL सिक्योरिटीज और ICICI सिक्योरिटीज बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।