Integrum Energy Infrastructure लाएगी IPO, ड्राफ्ट किया जमा; 49.50 लाख नए शेयर होंगे जारी

Integrum Energy Infrastructure IPO: बीलाइन कैपिटल एडवायजर्स इस IPO के लिए एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि इंटीग्रेटेड रजिस्ट्री मैनेजमेंट सर्विसेज इस IPO की रजिस्ट्रार है। इंटेग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर IPO में नए शेयरों को जारी किए जाने के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल भी रहेगा

अपडेटेड Oct 17, 2024 पर 3:31 PM
Story continues below Advertisement
IPO क्लोज होने के बाद Integrum Energy Infrastructure के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

Integrum Energy Infrastructure IPO: रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर इंटेग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर अपना IPO लाना चाहती है। कंपनी ने इसके लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं। DRHP (Draft Red Herring Prospectus) के अनुसार, IPO में 49.50 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही प्रमोटर्स श्याम सुंदर माहेश्वरी और शिप्रा गोयल की ओर से 5.40 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।

OFS के तहत माहेश्वरी की ओर से इंटेग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर के 3.56 लाख शेयरों और गोयल की ओर से 1.83 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि IPO क्लोज होने के बाद कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल


IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी की सब्सिडियरी इंटेग्रम ग्रीन एसेट्स में निवेश के लिए, 2 मेगावाट पीक (MWp) सोलर प्लांट लगाने को लेकर फाइनेंसिंग के लिए और कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा एक्वीजीशंस और अन्य रणनीतिक पहलों के जरिए इनऑर्गेनिक ग्रोथ और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी IPO के पैसों का इस्तेमाल होगा।

Hyundai Motor India IPO: देश का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू दोगुना भरा, आखिरी दिन QIB जमकर लगा रहे पैसे

Integrum Energy Infrastructure इंडस्ट्रियल और कमर्शियल क्लाइंट्स के लिए डिफरेंशिएटेड रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस क्रिएट करने, विकसित करने और उपलब्ध कराने, साथ ही सोलर, विंड और हाइब्रिड इंस्टॉलेशंस को डिप्लॉय करने के कारोबार में है। बीलाइन कैपिटल एडवायजर्स कंपनी के IPO के लिए एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि इंटीग्रेटेड रजिस्ट्री मैनेजमेंट सर्विसेज इस IPO की रजिस्ट्रार है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Oct 17, 2024 3:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।