IPO लाने वाली कंपनियों की बढ़ती संख्या किसी खराब दौर का हो सकता है इशारा

पब्लिक ऑफर लाने के लिए आवेदन करने वाली कंपनियों की संख्या पिछले महीने 29 के साथ रिकॉर्ड स्तर पर रही

अपडेटेड Sep 02, 2021 पर 8:12 PM
Story continues below Advertisement

कैपिटल मार्केट्स रेगुलेटर SEBI के लिए अगस्त सबसे व्यस्त महीनों में से एक रहा। पिछले महीने रिकॉर्ड 29 कंपनियों ने पब्लिक ऑफर लाने के लिए डॉक्यूमेंट जमा कराए। इससे स्टॉक मार्केट में तेजी के दौर का फायदा फंड जुटाने के लिए लेने की इन कंपनियों की कोशिश का पता चल रहा है।

यह पिछले 17 वर्षों में IPO के लिए किसी एक महीने में आवेदन करने वाली कंपनियों की सबसे अधिक संख्या है।

इनकम टैक्स रिटर्न भर रहे हैं तो पहले अपने फॉर्म 26AS में डिटेल्स देखें

जून 2004 से कंपनियों की ओर से SEBI के पास IPO के लिए आवेदन का पिछला रिकॉर्ड 22 का था, जो फरवरी और दिसंबर 2006 और सितंबर 2010 में बना था।

सितंबर 2010 के बाद सेंसेक्स में एक वर्ष के दौरान 17 प्रतिशत की गिरावट आई और IPO के लिए आवेदन करने वाली कंपनियों की संख्या भी बहुत कम रह गई। जून 2004 से पिछले महीने तक IPO के लिए आवेदन का मासिक एवरेज 6.2 है।

इसकी तुलना में 2006 की अवधि अलग थी। अगस्त 2005 से जनवरी 2008 तक के 30 महीनों में से 24 में 10 या अधिक कंपनियों ने IPO के लिए आवेदन किया था। हालांकि, इसके बाद के 12 महीनों में सेंसेक्स की वैल्यू घटकर आधी रह गई और पब्लिक ऑफर लाने वाली कंपनियां भी बहुत कम हो गई थी।


इस बार ट्रेंड इंटरनेट बिजनेस से जुड़े कंपनियों के IPO लाने से कुछ बदला है। SEBI ने भी ऑनलाइन बिजनेस के लिए एंट्री के नियमों में छूट दी है इससे जोमाटो, मोबिक्विक और पॉलिसीबाजार जैसी कंपनियों को IPO लाने का मौका मिला है।

IPO को लेकर सेकेंडरी मार्केट में उत्साह भी पिछले महीने कुछ कम हुआ है। इसका उदाहरण कारट्रेड की लिस्टिंग से मिलता है जिसका शेयर इश्यू प्राइस से नीचे है।

मार्केट में जोरदार तेजी का फायदा उठाकर IPO के लिए डॉक्यूमेंट फाइल करने से लेकर इसे लाने का प्रोसेस पूरा करने तक कितनी कंपनियों को सफलता मिलती है, यह सेकेंडरी मार्केट में तेजी जारी रहने पर निर्भर करेगा।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 02, 2021 3:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।