Asirvad Micro Finance IPO का ड्राफ्ट दाखिल, पैरेंट कंपनी पहले से ही है लिस्टेड

Asirvad Micro Finance IPO: स्मॉल लोन, बिग ड्रीम के टैगलाइन के साथ वर्ष 2007 में तमिलनाडु से अपने कारोबार की शुरुआत करने वाली आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस अब देश के 22 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुकी है। अब यह आईपीओ लाने वाली है और इसके लिए बाजार नियामक SEBI के पास ड्राफ्ट फाइल हो चुका है। इसकी पैरेंट कंपनी पहले से ही लिस्टेड है

अपडेटेड Oct 05, 2023 पर 10:28 AM
Story continues below Advertisement
आशीर्वाद माइकरो फाइनेंस (Asirvad Micro Finance) ने इश्यू के लिए जेएम फाइनेंशियल, नोमुरा और कोटक इनवेस्टमेंट बैंकिंग लीड मैनेजर के तौर पर चुना है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Asirvad Micro Finance IPO: घरेलू मार्केट में लिस्टेड नॉन-बैकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) की सब्सिडियरी आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस भी लिस्ट होने की तैयारी कर रही है। बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास इसने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है। कंपनी की योजना 1500 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की है। इस इश्यू के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हो सकते हैं। इससे पहले जुलाई में मनीकंट्रोल ने जानकारी दी थी कि आशीर्वाद माइकरो फाइनेंस (Asirvad Micro Finance) ने इश्यू के लिए जेएम फाइनेंशियल, नोमुरा और कोटक इनवेस्टमेंट बैंकिंग लीड मैनेजर के तौर पर चुना है।

    Inspire Films IPO Listing: टीवी चैनल और OTT कंटेट कंपनी की ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग, एंट्री के तुरंत बाद लगा अपर सर्किट

    2015 में बनी थी सब्सिडियरी


    करीब आठ साल पहले फरवरी 2015 में मणप्पुरम फाइनेंस ने चेन्नई की माइक्रोफाइनेंस कंपनी आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीद लिया था। मणप्पुरम फाइनेंस ने ऐसा अपनी डाईवर्सिफिकेशन स्ट्रैटेजी के तहत किया। वित्त वर्ष 2023 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक आशीर्वाद माइक्रोफाइनेंस 10,040.89 करोड़ रुपये का एसेट मैनेज कर रही है और इसे 218.13 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इसके 15,784 एंप्लॉयीज हैं और 32 लाख ने इससे लोन लिया हुआ है। इसने 19,248 करोड़ रुपये का लोन बांटा है। देश के 22 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के 391 जिलों में इसके 1684 ब्रांच हैं।

    Newjaisa IPO Listing: आधे भाव पर बेचती है लैपटॉप, शेयरों की 51% प्रीमियम पर एंट्री

    Manappuram Finance की क्या है शेयर मार्केट में स्थिति

    आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस की पैरेंट कंपनी मणपुप्परम फाइनेंस के शेयरों की बात करें तो इस वित्त वर्ष अब तक यह 15 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। पिछले साल 11 अक्टूबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 99 रुपये पर था। इसके बाद 11 महीने में ही यह 58 फीसदी से अधिक उछलकर 156.55 रुपये पर पहुंच गया। यह मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो अप्रैल-जून 2023 में इसका शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 23 फीसदी से अधिक उछलकर 380.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू भी 1,204.42 करोड़ रुपये से 1,339.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    Tags: #IPO

    First Published: Oct 05, 2023 10:28 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।