IPO News: इस रिसाइकलिंग कंपनी का आईपीओ 348 गुना सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में भी दमदार रिस्पांस, कल फाइनल होगा शेयरों का अलॉटमेंट

IPO News: दिग्गज एल्युमिनियम रिसाइकलिंग कंपनी बहेती रिसाइकलिंग इंडस्ट्रीज (Baheti Recycling Industries) के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला और करीब 348 गुना सब्सक्राइब हुआ था

अपडेटेड Dec 04, 2022 पर 10:45 AM
Story continues below Advertisement
Baheti Recycling Industries की क्षमता 10 हजार मीट्रिक टन एल्युमिनियम के कबाड़ को रिसाइकल करने की है। (Image- Pixabay)

IPO News: दिग्गज एल्युमिनियम रिसाइकलिंग कंपनी बहेती रिसाइकलिंग इंडस्ट्रीज (Baheti Recycling Industries) का आईपीओ पिछले महीने 28-30 नवंबर के बीच खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और करीब 348 गुना सब्सक्राइब हुआ था। 12.42 करोड़ रुपये के इस इश्यू के तहत कंपनी निवेशकों को नए शेयर जारी करेगी और शेयरों का यह अलॉटमेंट 5 दिसंबर को फाइनल होगा। शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस इश्यू के रजिस्ट्रार Purva Sharegistry (India) की साइट पर जाकर देख सकते हैं।

ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयरों की स्थिति बेहतर दिख रही है और 40 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। इस इश्यू के लिए शेयरों का भाव 45 रुपये का भाव तय किया गया था। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 8 दिसंबर को है। एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर छोटी और मंझले आकार की कंपनियां लिस्ट होती हैं।

Baheti Recycling के इश्यू के बारे में डिटेल्स


बहेती रिसाइकलिंग के 12.42 करोड़ रुपये के इश्यू के तहत कंपनी नए शेयर जारी करेगी। इस इश्यू के तहत शेयरों का प्राइस 45 रुपये और लॉट लाइज 3 हजार शेयरों का था। इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित था और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 435.65 गुना सब्सक्राइब हुआ था जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 259.21 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ओवरऑल यह इश्यू 347.53 गुना सब्सक्राइब हुआ। नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल मौजूदा प्लांट को मॉडर्न बनाने और उनका विस्तार करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े खर्चों में किया जाएगा।

कंपनी के बारे में डिटेल्स

बहेती रिसाइकलिंग एल्युमिनियम रिसाइकलिंग कंपनी है। इसकी क्षमता 12 हजार मीट्रिक टन एल्युमिनियम कचरे को रिसाइकल करने की है। इसके ग्राहक बड़ी-बड़ी दिग्गज कंपनियां हैं जिसमें आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया, टाटा स्टील, मिंडा कॉरपोरेशन, सिग्मा इलेक्ट्रिक शामिल हैं। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री देश के भीतर 12 राज्यों और यूनियन टेरिटरीज के अलावा जापान, कनाडा, अमेरिका, चीन, यूएई और ताईवान इत्यादि देशों में होता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।