19 मई से शुरू हो रहे सप्ताह में 5 नए पब्लिक इश्यू खुलने जा रहे हैं। इनमें से दो Borana Weaves और Belrise Industries IPO मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं। नए सप्ताह में पहले से ओपन कोई पब्लिक इश्यू नहीं होगा। जहां तक लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात है तो 3 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। तीनों ही SME सेगमेंट से हैं। आइए जानते हैं नए IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल...