Get App

IPO This Week: 19 मई से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 5 नए इश्यू, 3 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs: नए शुरू हो रहे सप्ताह में 2 पब्लिक इश्यू मेनबोर्ड सेगमेंट से भी रहेंगे, जो कि बेलराइज इंडस्ट्रीज और बोराणा वीव्स के हैं। इनकी ओपनिंग 20 और 21 मई को होने वाली है। नए हफ्ते में लिस्ट होने जा रहीं सभी कंपनियां SME सेगमेंट सेगमेंट की हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 18, 2025 पर 2:04 PM
IPO This Week: 19 मई से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 5 नए इश्यू, 3 कंपनियां होंगी लिस्ट
नए सप्ताह में पहले से ओपन कोई पब्लिक इश्यू नहीं होगा।

19 मई से शुरू हो रहे सप्ताह में 5 नए पब्लिक इश्यू खुलने जा रहे हैं। इनमें से दो Borana Weaves और Belrise Industries IPO मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं। नए सप्ताह में पहले से ओपन कोई पब्लिक इश्यू नहीं होगा। जहां तक लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात है तो 3 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। तीनों ही SME सेगमेंट से हैं। आइए जानते हैं नए IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल...

नए IPO

Borana Weaves IPO: 144.89 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 20 मई को खुलने जा रहा है। इस IPO के लिए 205-216 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। लॉट साइज 69 शेयर है। इश्यू की क्लोजिंग 22 मई को होगी। अलॉटमेंट 23 मई को फाइनल होगा। इसके बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 27 मई को होगी।

Victory Electric Vehicles IPO: 40.66 करोड़ रुपये साइज का यह इश्यू 20 मई को खुलेगा और 23 मई को बंद होगा। अलॉटमेंट 27 मई को फाइनल हो सकता है। शेयर NSE SME पर 28 मई को लिस्ट हो सकते हैं। IPO में 72 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बोली लगाई जा सकती है। लॉट साइज 1600 है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें