2 जून से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट बेहद ठंडा रहेगा। कारण केवल एक नया पब्लिक इश्यू खुल रहा है और वह भी SME सेगमेंट का है। इसके अलावा पहले से ओपन एक IPO भी नए सप्ताह में रहेगा। यह भी SME है। लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात करें तो नए हफ्ते में 9 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। इनमें से 4 मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं। आइए जानते हैं नए IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल...
Ganga Bath Fittings IPO: 32.65 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 4 जून को खुल रहा है। इसमें 6 जून तक 46-49 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 3000 के लॉट में पैसे लगाए जा सकेंगे। IPO में 66.63 लाख नए शेयर जारी होंगे। अलॉटमेंट 9 जून को फाइनल हो सकता है, जिसके बाद शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 11 जून को होगी।
3B Films IPO: यह पब्लिक इश्यू 30 मई को खुला था और 3 जून को बंद होगा। कंपनी 33.75 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 17.76 करोड़ रुपये के 35.52 लाख नए शेयरों के साथ 15.99 करोड़ रुपये के 31.98 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल है। इश्यू अभी तक 0.86 गुना भरा है। IPO में 50 रुपये के प्राइस पर और 3000 के लॉट में बोली लगा सकते हैं। अलॉटमेंट 4 जून को फाइनल हो सकता है। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 6 जून को हो सकती है।
नए सप्ताह में 2 जून को मेनबोर्ड सेगमेंट में Leela Hotels और Aegis Vopak Terminals के शेयर BSE, NSE पर अपनी शुरुआत करेंगे। 3 जून को Prostarm Info Systems की लिस्टिंग BSE, NSE पर होगी। इसी दिन NSE SME पर Nikita Papers और Blue Water Logistics के शेयर लिस्ट होंगे। 3 जून को ही Astonea Labs कंपनी BSE SME पर अपनी शुरुआत करेगी। Scoda Tubes के शेयर BSE, NSE पर 4 जून को लिस्ट होंगे। इसी दिन NR Vandana Textile और Neptune Petrochemicals की लिस्टिंग NSE SME पर 4 जून को होगी।