IPOs This Week: 25 नवंबर से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 6 नए IPO, 4 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs: नए सप्ताह में शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही कंपनियों में से 2 मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं। ये कंपनियां NTPC Green Energy और Enviro Infra Engineers हैं। 25 नवंबर से शुरू सप्ताह में नए खुलने जा रहे पब्लिक इश्यूज में से कोई भी मेनबोर्ड सेगमेंट का नहीं है

अपडेटेड Nov 24, 2024 पर 9:10 AM
Story continues below Advertisement
Enviro Infra Engineers IPO में 26 नवंबर तक पैसे लगाने का मौका है।

IPOs This Week: 25 नवंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में 6 नए IPO खुलने जा रहे हैं। ये सभी SME सेगमेंट के हैं। इसके अलावा पहले से खुले 3 IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा, जिनमें से एक Enviro Infra Engineers IPO मेनबोर्ड सेगमेंट से है। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो अगले सप्ताह 4 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। इनमें से 2 मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं। ​आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल...

नए IPO

Rajesh Power Services IPO: यह इश्यू 25 नवंबर को खुलेगा और 27 नवंबर को क्लोज होगा। कंपनी 160.47 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 319-335 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 400 शेयर है। IPO क्लोज होने के बाद शेयर BSE SME पर 2 दिसंबर 2024 को लिस्ट होंगे।


Rajputana Biodiesel IPO: 24.70 करोड़ रुपये का यह इश्यू 26 नवंबर को खुलकर 28 नवंबर को बंद होगा। शेयर NSE SME पर 3 दिसंबर को लिस्ट होंगे। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 123-130 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है।

Abha Power and Steel IPO: इस इश्यू में 27 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी का इरादा 38.54 करोड़ रुपये हासिल करने का है। बोली 75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1600 शेयरों के लॉट में लगेगी। IPO क्लोज होने के बाद शेयर NSE SME पर 4 दिसंबर को लिस्ट होंगे।

Apex Ecotech IPO: 25.54 करोड़ रुपये साइज वाला यह SME IPO भी 27 नवंबर को खुलेगा और 29 नवंबर को बंद होगा। इसके बाद शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 4 दिसंबर को होगी। इस बीच बोली 71-73 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1600 शेयरों के लॉट में लगाई जा सकेगी।

Agarwal Toughened Glass India IPO: यह 28 नवंबर को ओपन होकर 2 दिसंबर को बंद होगा। IPO का साइज 62.64 करोड़ रुपये है। प्राइस बैंड 105-108 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। IPO की क्लोजिंग के बाद शेयर NSE SME पर 5 दिसंबर को लिस्ट होंगे।

Ganesh Infraworld IPO: 98.58 करोड़ रुपये का इश्यू 29 नवंबर को खुलेगा। बोली 78-83 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में और 1600 शेयरों के लॉट में लगेगी। 3 दिसंबर को IPO की क्लोजिंग के बाद शेयर NSE SME पर 6 दिसंबर को लिस्ट होंगे।

C2C Advanced Systems IPO: ग्रे मार्केट से निवेश डबल के संकेत, अभी एक दिन और खुलेगा आईपीओ, चेक करें ए2जेड डिटेल्स

पहले से खुले IPO

Lamosaic India IPO: 61.20 करोड़ रुपये का यह इश्यू 21 नवंबर को खुला था और 26 नवंबर को क्लोजिंग होगी। अभी तक यह 59 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। बोली लगाने के लिए भाव 200 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 600 शेयर है। IPO क्लोज होने के बाद शेयर NSE SME पर 29 नवंबर को लिस्ट होंगे।

Enviro Infra Engineers IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट का यह इश्यू 22 नवंबर को खुला था और 26 नवंबर को बंद होगा। IPO का साइज 650.43 करोड़ रुपये है। अभी तक इश्यू दोगुना भरा है। प्राइस बैंड 140-148 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 101 शेयर है। IPO की क्लोजिंग के बाद शेयरों की लिस्टिंग 29 नवंबर को BSE, NSE पर होगी।

C2C Advanced Systems IPO: यह भी 22 नवंबर को खुला था और 26 नवंबर को बंद होगा। कंपनी 99.07 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO को अभी तक 27.19 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 214-226 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 600 शेयर है। लिस्टिंग 29 नवंबर को NSE SME पर होगी।

Anya Polytech and Fertilizers की आईपीओ लाने की तैयारी, NSE ने दी मंजूरी

इन कंपनियों की ​होगी लिस्टिंग

नए सप्ताह में 27 नवंबर को मेनबोर्ड सेगमेंट में BSE, NSE पर NTPC Green Energy के शेयर लि​स्ट होंगे। 29 नवंबर को NSE SME पर C2C Advanced Systems, Lamosaic India और मेनबोर्ड सेगमेंट में BSE, NSE पर Enviro Infra Engineers के शेयरों की लिस्टिंग होगी।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Nov 24, 2024 9:03 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।