Anya Polytech and Fertilizers की आईपीओ लाने की तैयारी, NSE ने दी मंजूरी

Anya Polytech & Fertilizers IPO: एक और कंपनी को NSE SME पर लिस्ट होने की मंजूरी मिल गई है। रिटेल आउटलेट्स 'अन्या उन्नति केंद्र' के जरिए खाद, बीज और पशुओं के चारे बेचने वाली अन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड अपना आईपीओ ला रही है। यहां आईपीओ से जुड़ी डिटेल्स और कंपनी के कारोबार के बारे में बताया जा रहा है

अपडेटेड Nov 23, 2024 पर 5:39 PM
Story continues below Advertisement
Anya Polytech & Fertilizers IPO: अन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स के आईपीओ के तहत ₹2 प्रति शेयर की फेस वैल्यू पर 3.20 करोड़ इक्विटी शेयर जारी होंगे।

Anya Polytech & Fertilizers IPO: रिटेल आउटलेट्स 'अन्या उन्नति केंद्र' के जरिए खाद, बीज और पशुओं के चारे बेचने वाली अन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी को अपने इस SME IPO को लाने के लिए NSE की मंजूरी मिल गई है। अन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स इस आईपीओ के तहत ₹2 प्रति शेयर की फेस वैल्यू पर 3.20 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसके शेयरों की NSE SME पर लिस्टिंग होगी। यहां आईपीओ से जुड़ी डिटेल्स और कंपनी के कारोबार के बारे में बताया जा रहा है।

Anya Polytech & Fertilizers IPO के बारे में डिटेल्स

अन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स के आईपीओ के तहत ₹2 प्रति शेयर की फेस वैल्यू पर 3.20 करोड़ इक्विटी शेयर जारी होंगे। इस आईपीओ का मकसद कंपनी और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों का बिजनेस बढ़ाना है। आईपीओ के जरिए जो पैसे कंपनी को मिलेंगे, उसका इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा आईपीओ के पैसों से कंपनी अपनी सब्सिडियरी कंपनी यारा ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में नया प्रोजेक्ट सेटअप करेगी और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में भी इन पैसों का इस्तेमाल होगा। इस आईपीओ के लिए बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है।


Anya Polytech & Fertilizers के बारे में

अन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड एचडीपीई/पीपी बुने हुए कपड़े/बैग बनाती है और माइक्रो और मैक्रोन्यूट्रिएंट्स फर्टिलाइजर और अन्य एग्री इनपुट की मैन्युफैक्चरिंग करती है। इसके प्रोजक्ट्स में हाई-डेंसिटी वाले पॉलीथीन और पॉलीप्रोपाइलीन बुने हुए कपड़े, लेमिनेटेड और नॉन-लेमिनेटेड बोरे और बैग, BOPP पैकेजिंग सॉल्यूशन और ऑर्गेनिक और नॉन-ऑर्गेनिक (FCO-अप्रुव्ड) दोनों फर्टिलाइजर्स शामिल हैं। इसके अलावा यह जिंक सल्फेट, एसएसपी, ऑर्गेनिक पोटाश, जिंक ईडीटीए, माइक्रोन्यूट्रिएंट मिक्सेज, फॉस्फेट-रिच ऑर्गेनिक मैन्यूर (PROM), फेरस सल्फेट, मैग्नीशियम सल्फेट और कॉपर सल्फेट जैसे कई प्रकार के खाद भी बनाती है। इसका कारोबार देश के 18 राज्यों में फैला हुआ है।

अपर सर्किट, फिर भी Onyx Biotec के आईपीओ निवेशक घाटे में

BlackBuck IPO Listing: ₹273 का शेयर 2% प्रीमियम पर लिस्ट, फिर मुनाफावसूली ने बनाया दबाव

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।