7 जुलाई से शुरू होने जा रहे सप्ताह में 5 नए IPO खुलने जा रहे हैं। इनमें से एक Travel Food Services IPO मेनबोर्ड सेगमेंट का है। इसके अलावा पहले से खुले 3 पब्लिक इश्यू में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा। ये तीनों SME सेगमेंट के हैं। शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली नई कंपनियों की बात करें तो नए हफ्ते में 9 कंपनियों के शेयर अपनी शुरुआत करने वाले हैं। आइए जानते हैं नए खुल रहे IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल...
