IPO Weekly Wrap : Protean eGov, ASK Automotive के शेयरों में उछाल, इस हफ्ते का पूरा लेखा-जोखा

IPO Weekly Wrap : प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज के शेयरों में इश्यू प्राइस से 43 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। वहीं, ASK ऑटोमोटिव के शेयर 10 फीसदी बढ़कर बंद हुए हैं। इस बीच, SME स्पेस में एरोहेड सेपरेशन इंजीनियरिंग के आईपीओ को दूसरे दिन तक 31 गुना सब्सक्राइब किया गया है

अपडेटेड Nov 18, 2023 पर 7:46 PM
Story continues below Advertisement
इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में केवल दो लिस्टिंग और SME स्पेस में एक इश्यू खुला है।

IPO Weekly Wrap : इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में केवल दो लिस्टिंग और SME स्पेस में एक इश्यू खुला है। प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज के शेयरों में इश्यू प्राइस से 43 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। वहीं, ASK ऑटोमोटिव के शेयर 10 फीसदी बढ़कर बंद हुए हैं। इस बीच, SME स्पेस में एरोहेड सेपरेशन इंजीनियरिंग के आईपीओ को दूसरे दिन तक 31 गुना सब्सक्राइब किया गया है। वहीं, बाबा फूड प्रोसेसिंग स्टॉक के शेयरों की फ्लैट शुरुआत देखी गई। ROX Hi-Tech के शेयर 62.6 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं। वहीं, कल्याणी कास्ट टेक ने अपने निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन दिया है।

मेनबोर्ड आईपीओ

Protean eGov Technologies


प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज ने 13 नवंबर को BSE पर 792 रुपये के इश्यू प्राइस पर लिस्टिंग के साथ बाजार में धीमी शुरुआत की। हालांकि, 17 नवंबर को स्टॉक आईपीओ मूल्य से 43 फीसदी बढ़कर 1,132.1 रुपये पर बंद हुआ है। 6-8 नवंबर के दौरान 490 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू को 23.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 752-792 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

ASK Automotive

ASK ऑटोमोटिव के शेयर 15 नवंबर को आईपीओ प्राइस से 8 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए। स्टॉक 282 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले NSE पर 303.3 रुपये और BSE पर 304.9 रुपये पर खुला। 18 नवंबर को स्टॉक इश्यू प्राइस से 10 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 268-282 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने पब्लिक इश्यू के जरिए 834 करोड़ रुपये जुटाए। इसे कुल 51.14 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

SME IPO

Arrowhead Seperation Engineering

एरोहेड सेपरेशन इंजीनियरिंग आईपीओ को बोली के दूसरे दिन 17 नवंबर तक 31 गुना सब्सक्राइब किया गया। खुदरा हिस्से को 54 गुना बुक किया गया है, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 7.85 गुना सब्सक्राइब हुआ है। आईपीओ 16 नवंबर को खुला और 20 नवंबर को बंद हुआ है। इश्यू प्राइस 233 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। पब्लिक ऑफर के जरिए कंपनी का लक्ष्य 13 करोड़ रुपये जुटाने का है।

Baba Food Processing

बाबा फूड प्रोसेसिंग के स्टॉक ने NSE पर फ्लैट शुरुआत की। शेयरों की लिस्टिंग 15 नवंबर को आईपीओ प्राइस 76 रुपये पर हुई है। स्टॉक 17 नवंबर को 5 फीसदी गिरकर बंद हुआ। इस इश्यू को 69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। बाबा फूड प्रोसेसिंग आईपीओ 3 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 7 नवंबर को बंद हुआ। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 72-76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आईपीओ के जरिए कंपनी ने 33 करोड़ रुपये जुटाए।

ROX Hi-Tech

ROX Hi-Tech स्टॉक ने बाजार अच्छी शुरुआत की। यह 16 नवंबर को 83 रुपये के इश्यू प्राइस से 62.6 फीसदी प्रीमियम पर 135 रुपये पर लिस्ट हुआ। स्टॉक 17 नवंबर को आईपीओ प्राइस से 79.2 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। इस इश्यू को निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली और इसे 214 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया। यह आईपीओ 7 नवंबर को खुला और 9 नवंबर को बंद हुआ। इसका प्राइस बैंड 80-83 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 54.49 करोड़ रुपये जुटाए।

Kalyani Cast Tech

कल्याणी कास्ट टेक स्टॉक ने 17 नवंबर को 139 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होकर बाजार में शानदार शुरुआत की। स्टॉक BSE SME पर 264.1 रुपये पर खुला और ऑफर प्राइस से 100 फीसदी अधिक 277.3 रुपये पर बंद हुआ। इस इश्यू को निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली और इसे 208 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 137-139 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। यह इश्यू 8 नवंबर को खुला और 10 नवंबर को बंद हुआ। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 30.11 करोड़ रुपये जुटाए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।