इस साल IPOs में एंकर बुक के तहत ₹45650 करोड़ का बंपर निवेश, टूट गए पुराने रिकॉर्ड

इस साल भारतीय कंपनियों ने 75 मेनबोर्ड IPOs के माध्यम से अब तक 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई है, जो कि एक रिकॉर्ड हाई है। 2023 में 57 मेनबोर्ड IPOs से 49,435 करोड़ रुपये और 2022 में 40 IPOs से 59,301 करोड़ रुपये जुटाए गए थे

अपडेटेड Dec 16, 2024 पर 1:42 PM
Story continues below Advertisement
विदेशी निवेशकों और म्यूचुअल फंड्स ने मिलकर IPOs की एंकर बुक के तहत पिछले साल लगाई गई राशि से तीन गुना से अधिक निवेश किया है।

2024 में अब तक आए IPOs में एंकर बुक के तहत इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने जबरदस्त तरीके से निवेश किया। फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs) और म्यूचुअल फंड्स समेत इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने कुल मिलाकर 45,650 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। यह आंकड़ा 2021 के 42,558 करोड़ रुपये के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया है।

कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI ने IPO बाजार को स्थिर करने, निवेशकों का विश्वास बढ़ाने और कंपनियों और रिटेल इनवेस्टर्स के बीच की खाई को पाटने के लिए 2009 में एंकर निवेशकों की शुरुआत की। ये इंस्टीट्यूशनील इनवेस्टर्स विश्वसनीयता प्रदान करने, मांग को बढ़ाने और IPO प्रक्रिया में विश्वास को बढ़ावा देने के लिए शुरुआत में ही बड़ी मात्रा में निवेश करते हैं।

प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के अनुसार, चालू वर्ष में एंकर बुक के तहत IPO में FII का निवेश 25,300 करोड़ रुपये रहा। 2021 में उनका निवेश 29,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा था। म्यूचुअल फंड्स ने 2024 में IPOs में एंकर बुक के तहत अब तक 20,351 करोड़ रुपये लगाए हैं, जो कि एक ऐतिहासिक हाई है। पिछले साल की तुलना में म्यूचुअल फंड्स का निवेश 3 गुना से अधिक रहा। IPOs में एंकर बुक में म्यूचुअल फंड्स के लिए पिछला रिकॉर्ड 2021 में 13,528 करोड़ रुपये था।


इस बार विदेशी निवेशकों से पीछे रह गए MFs

इस तरह विदेशी निवेशकों और म्यूचुअल फंड्स ने मिलकर IPOs की एंकर बुक के तहत पिछले साल लगाई गई राशि से तीन गुना से अधिक निवेश किया है। हालांकि दो साल में पहली बार ऐसा हुआ कि म्यूचुअल फंड्स का निवेश, विदेशी निवेशकों के निवेश से कम रहा। यह कमी लगभग 20 प्रतिशत की रही। जिन IPOs ने मोटा एंकर इनवेस्टमेंट हासिल किया, उनमें हुंडई मोटर्स इंडिया, स्विगी, NTPC ग्रीन एनर्जी और ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी शामिल हैं।

MobiKwik IPO: आज 16 दिसंबर को अलॉटमेंट; आपको शेयर मिले या नहीं, ऐसे करें चेक

विदेशी निवेशकों ने हुंडई मोटर्स इंडिया की एंकर बुक में 4,545 करोड़ रुपये का निवेश किया, जो म्यूचुअल फंड्स के निवेश से लगभग 50 प्रतिशत अधिक है। स्विगी की एंकर बुक में विदेशी निवेशकों ने म्यूचुअल फंड्स के निवेश से थोड़ा अधिक 2,100 करोड़ रुपये का योगदान दिया। NTPC ग्रीन एनर्जी की एंकर बुक में विदेशी निवेशकों ने 1,493 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि म्यूचुअल फंड्स ने 1,570 करोड़ रुपये का योगदान दिया।

three chart 16 dec

इस साल के टॉप एंकर इनवेस्टर्स

इस साल के टॉप 5 FII एंकर निवेशक- गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल (1,273 करोड़ रुपये), गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर (1,262 करोड़ रुपये), न्यू वर्ल्ड फंड इंक (1,256 करोड़ रुपये), नोमुरा फंड्स आयरलैंड पीएलसी (783 करोड़ रुपये) और अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (730 करोड़ रुपये) रहे। वहीं टॉप म्यूचुअल फंड एंकर इनवेस्टर्स में ICICI Prudential MF (2,261 करोड़ रुपये), निप्पॉन इंडिया MF (2,064 करोड़ रुपये), HDFC MF (2,025 करोड़ रुपये), SBI MF (1,870 करोड़ रुपये) और कोटक महिंद्रा MF (1,485 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

two chart 16

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।