मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी कल्पतरु का आईपीओ 24 जून को खुल गया है। इस इश्यू में 26 जून तक इनवेस्ट किया जा सकता है। कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 387-414 रुपये रखा है। आप इस आईपीओ में इनवेस्ट करना चाहते हैं तो आपको कम से कम एक लॉट शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। एक लॉट में 36 शेयर शामिल हैं। इनवेस्टर्स ज्यादा लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। कंपनी इस इश्यू से 1,590 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है।
इश्यू खुलने के दिन मार्केट में जबर्दस्त तेजी
kalpataru आईपीओ से हासिल 1,193 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के बोझ को घटाने के लिए करेगी। अप्रैल 2025 के अंत में कंपनी पर कुल 10,186.6 करोड़ रुपये का कर्ज था। कल्पतरु की किस्मत अच्छी है कि आईपीओ ओपन होने के दिन ईरान-इजरायल-अमेरिका में संघर्षविराम की खबर आई है। इससे स्टॉक मार्केट में उत्साह है। मार्केट के दोनों प्रमुख सूचकांक Sensex और Nifty 1 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ खुले हैं। इसका पॉजिटव असर कल्पतरु के आईपीओ पर पड़ेगा।
मुंबई के रियल एस्टेट मार्केट में ग्रोथ के बड़े मौके
Kalpataru के मैनेजिंग डायरेक्टर पराग एम मुनोट ने हालांकि कहा है कि जियोपॉलिटिकल टेंशन और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के बावजूद उनकी कंपनी का आईपीओ कामयाब रहेगा। उनका कहना है कि दुनिया में चाहे जैसी भी स्थिति हो, इंडिया की ग्रोथ स्टोरी पर किसी तरह का असर पड़ने वाला नहीं है। इंडिया में रियल एस्टेट सहित कई सेक्टर्स में डिमांड अच्छी है। ध्यान में रखने वाली बात है कि मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में कई बड़ी रियल एस्टेट कंपनियां एक्टिव हैं। इनमें से कई पहले से स्टॉक मार्केट्स में सूचीबद्ध हैं। इनमें Oberoi Realty, Lodha Developers, Godrej Properties, Keystone Realtors, Prestige Estates Projects, Sunteck Realty और Mahindra Lifespace Developers शामिल हैं।
कल्पतरु का फोकस लग्जरी और प्रीमियम प्रोजेक्ट्स पर
कल्पतरु एक रियल एस्टेट कंपनी है, जो कल्पतरु समूह का हिस्सा है। इस समूह में Kalpataru Projects International, Property Solutions (India) और Shree Shubham Logistics जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इनमें से कुछ कंपनियों की अपनी सब्सिडियरी कंपनियां भी हैं। ध्यान में रखने वाली बात है कि कल्पतरु का फोकस लग्जरी, प्रीमिमय और मिड-इनकम रेजिडेंशियल, कमर्शियल और रेंटल प्रोजेक्ट्स पर रहा है। इसके अलावा कंपनी इंटिग्रेटेड टाउनशिप, लाइफस्टाइल गेटेड कम्युनिटीज और रीडेवलपमेंट में भी सक्रिय है।
70 प्रोजेक्ट्स पूरे कर चुकी है कंपनी
31 मार्च, 2024 के अंत में कंपनी के 40 प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा था। कंपनी 70 प्रोजेक्ट्स पूरे कर चुकी है। इससे कंपनी के बारे में इनवेस्टर्स अंदाजा लगा सकते हैं। मुंबई का रियल एस्टेट मार्केट बहुत बड़ा है। इसका तेजी से विस्तार हो रहा है। खास बात यह है कि मुंबई के रियल एस्टेट मार्केट में लग्जरी और प्रीमियम रियल एस्टेट की अच्छी मांग है। लग्जरी और महंगे रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स में मार्जिन ज्यादा होता है। इसलिए कंपनियां ऐसे प्रोजेक्ट्स में ज्यादा दिलचस्पी दिखाती हैं।
क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?
Bajaj Broking ने इस आईपीओ में इनवेस्ट करने की सलाह दी है। हालांकि, उसने कहा है कि लंबी अवधि के नजरिए से इसमें निवेश करना चाहिए। SMC Global का भी मानना है कि कल्पतरु के लिए आगे अच्छी कारोबारी संभावनाएं दिख रही है। इससे इनवेस्टर्स इस आईपीओ में इनवेस्ट कर सकते हैं। लेकिन, उनका नजरिया लंबी अवधि का होना चाहिए। दोनों ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी रिपोर्ट में इस आईपीओ का एनालिसिस किया है। अगर आपको इस आईपीओ के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो इंटरनेट पर ब्रोकरेज फर्मों की रिपोर्ट आपको मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें: इस हफ्ते 12 IPO करने जा रहे हैं धमाका, जानिए आपकी स्ट्रेटेजी कैसी होनी चाहिए
एक्सचेंजों में 1 जुलाई को लिस्टिंग की उम्मीद
अगर आप इस आईपीओ में लिस्टिंग गेंस के लिए इनवेस्ट करना चाहते हैं तो अनऑफिशियल मार्केट से मिल रहे संकेत बहुत अच्छे नहीं हैं। 23 जून को इस शेयर पर सिर्फ 9 रुपये का प्रीमियम चल रहा था। इसका मतलब है कि कल्पतरु के शेयरों की लिस्टिंग एक्सचेंजों में 2 फीसदी प्रीमियम के साथ हो सकती है। हालांकि, ग्रे मार्केट में किसी शेयर पर चल रहे प्रीमियम को सिर्फ एक संकेत मानना चाहिए। इस आईपीओ में इनवेस्ट करने पर शेयरों के एलॉटमेंट के बारे में 27 जून को पता चल सकता है। यह शेयर बीएसई और एनएसई पर 1 जुलाई को लिस्ट हो सकता है।