Get App

Kalpataru IPO: निवेश के लिए कैसा है कल्पतरु का आईपीओ? जानिए इस इश्यू की हर बड़ी बातें

Kalpataru IPO: kalpataru आईपीओ से हासिल 1,193 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के बोझ को घटाने के लिए करेगी। अप्रैल 2025 के अंत में कंपनी पर कुल 10,186.6 करोड़ रुपये का कर्ज था। कल्पतरु की किस्मत अच्छी है कि आईपीओ ओपन होने के दिन ईरान-इजरायल-अमेरिका में संघर्षविराम की खबर आई है। इससे स्टॉक मार्केट में उत्साह है

Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 10:23 AM
Kalpataru IPO: निवेश के लिए कैसा है कल्पतरु का आईपीओ? जानिए इस इश्यू की हर बड़ी बातें
कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 387-414 रुपये रखा है। आप इस आईपीओ में इनवेस्ट करना चाहते हैं तो आपको कम से कम एक लॉट शेयरों के लिए बोली लगानी होगी।

मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी कल्पतरु का आईपीओ 24 जून को खुल गया है। इस इश्यू में 26 जून तक इनवेस्ट किया जा सकता है। कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 387-414 रुपये रखा है। आप इस आईपीओ में इनवेस्ट करना चाहते हैं तो आपको कम से कम एक लॉट शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। एक लॉट में 36 शेयर शामिल हैं। इनवेस्टर्स ज्यादा लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। कंपनी इस इश्यू से 1,590 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है।

इश्यू खुलने के दिन मार्केट में जबर्दस्त तेजी

kalpataru आईपीओ से हासिल 1,193 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के बोझ को घटाने के लिए करेगी। अप्रैल 2025 के अंत में कंपनी पर कुल 10,186.6 करोड़ रुपये का कर्ज था। कल्पतरु की किस्मत अच्छी है कि आईपीओ ओपन होने के दिन ईरान-इजरायल-अमेरिका में संघर्षविराम की खबर आई है। इससे स्टॉक मार्केट में उत्साह है। मार्केट के दोनों प्रमुख सूचकांक Sensex और Nifty 1 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ खुले हैं। इसका पॉजिटव असर कल्पतरु के आईपीओ पर पड़ेगा।

मुंबई के रियल एस्टेट मार्केट में ग्रोथ के बड़े मौके

सब समाचार

+ और भी पढ़ें