Kalyani Cast Tech IPO को मिली 157 गुना बोली, इतने तगड़े लिस्टिंग गेन की है गुंजाइश

Kalyani Cast Tech IPO: कास्टिंग बिजनेस में शामिल कल्याणी कास्ट टेक (Kalyani Cast Tech) का आईपीओ आखिरी दिन यानी 10 नवंबर को 157.97 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके 16.26 लाख शेयरों के लिए 25.68 करोड़ बोलियां हासिल हुईं। ग्रे मार्केट में इसके शेयर काफी मजबूत हैं जिससे तगड़े लिस्टिंग गेन की गुंजाइश बन रही है। जानिए ग्रे मार्केट में शेयर कितने प्रीमियम पर हैं

अपडेटेड Nov 11, 2023 पर 2:03 PM
Story continues below Advertisement
कल्याणी कास्ट टेक के आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 21.66 लाख नए शेयर जारी होंगे।

Kalyani Cast Tech IPO: कास्टिंग बिजनेस में शामिल कल्याणी कास्ट टेक (Kalyani Cast Tech) का आईपीओ आखिरी दिन यानी 10 नवंबर को 157.97 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके 16.26 लाख शेयरों के लिए 25.68 करोड़ बोलियां हासिल हुईं। 30.11 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा 179.94 गुना सब्सक्राइब हुआ जबकि क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 66.35 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 188.28 गुना भरा था। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर 85 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं यानी कि आईपीओ निवेशकों को 61 फीसदी से अधिक लिस्टिंग मुनाफा मिल सकता है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट की बजाय लिस्टिंग के दिन परफॉर्मेंस मार्केट सेंटिमेंट और कंपनी की कारोबारी सेहत पर निर्भर करती है।

पूरी तरह से नए शेयरों का था यह आईपीओ

कल्याणी कास्ट टेक के आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 21.66 लाख नए शेयर जारी होंगे। अब शेयरों की BSE SME पर 21 नवंबर को एंट्री हो सकती है। शेयरों का अलॉटमेंट 16 नवंबर को फाइनल हो सकता है। इश्यू का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है। इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 137-139 रुपये फिक्स किया गया था। नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।


NSE के शेयरों में खुदरा निवेशकों की रिकॉर्ड हिस्सेदारी,  इन 12 शेयरों की FII और DII ने तेजी से की खरीदारी

Kalyani Cast Tech के बारे में

कल्याणी कास्ट टेक कास्टिंग कारोबार में है। यह इलेक्ट्रिकल लोको के लिए बेयरिंग हाउसिंग, एमडी कपलर कंपोनेंट्स, WDG4 लोकों के लिए एडॉप्टर्स और सीआई ब्रेक ब्लॉक्स बनाती है। यह कार्गो कंटेनर्स भी बनाती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हो रही है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 35.36 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 1.17 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 8.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो पहली तिमाही अप्रैल-जून 2023 में इसे 2.93 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हो चुका है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Nov 11, 2023 2:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।