Kronox Lab Sciences लाएगी 150 करोड़ का IPO, SEBI में दाखिल किए कागजात

Kronox Lab Sciences IPO : गुजरात स्थित कंपनी आईपीओ से होने वाले फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करेगी। इसमें 30.4 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा, शेष फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा

अपडेटेड Nov 27, 2023 पर 6:04 PM
Story continues below Advertisement
Kronox Lab Sciences IPO : स्पेशियलिटी केमिकल मैन्युफैक्चरर क्रोनॉक्स लैब साइंसेज अपना आईपीओ लाने जा रही है।

Kronox Lab Sciences IPO : स्पेशियलिटी केमिकल मैन्युफैक्चरर क्रोनॉक्स लैब साइंसेज अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी ऑफर के जरिए करीब 150 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इस आईपीओ के तहत 45 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटर्स द्वारा 78 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी।

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

ऑफर फॉर सेल के तहत प्रमोटर जोगिंदरसिंह जसवाल, केतन रमानी और प्रीतेश रमानी अपने शेयरों की बिक्री करेंगेष कंपनी का 100 फीसदी स्वामित्व इन प्रमोटरों के पास है, जिसमें जसवाल और केतन रमानी के पास 34.99 फीसदी हिस्सेदारी है। प्रीतेश रमानी के पास 30 फीसदी हिस्सेदारी है और बाकी शेयर जसवाल और रमानी के परिवारों के पास हैं।


कहां होगा फंड का इस्तेमाल

गुजरात स्थित कंपनी आईपीओ से होने वाले फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करेगी। इसमें 30.4 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा, शेष फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। पेंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू के लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार हैं।

कंपनी के बारे में

क्रोनॉक्स द्वारा निर्मित स्पेशियलिटी फाइन केमिकल का उपयोग फार्मास्युटिकल, बायोटेक, एग्रोकेमिकल, पर्सनल केयर, मेटल रिफाइनरियों और एनिमल हेल्थ प्रोडक्ट्स जैसे कई इंडस्ट्रीज में किया जाता है। कंपनी भारत और 20 से अधिक देशों में ग्राहकों को फॉस्फेट, सल्फेट, एसीटेट, क्लोराइड, साइट्रेट, नाइट्रेट, नाइट्राइट, कार्बोनेट, ईडीटीए डेरिवेटिव, हाइड्रॉक्साइड, सक्सिनेट और ग्लूकोनेट सहित 185 से अधिक प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है।

कंपनी का फाइनेंशियल

फाइनेंशियल की बात करें तो क्रोनॉक्स लैब का नेट प्रॉफिट मार्च FY23 को समाप्त वर्ष में सालाना 22 फीसदी बढ़कर 16.6 करोड़ रुपये हो गया। इस अवधि में राजस्व 16.2 फीसदी बढ़कर 95.6 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA पिछले वर्ष से 11.7 फीसदी बढ़कर 22 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन बढ़ती इनपुट लागत के साथ इस अवधि के दौरान मार्जिन 94 आधार अंक गिरकर 23.01 फीसदी हो गया। जून FY24 को समाप्त तिमाही में नेट प्रॉफिट 25.95 करोड़ रुपये के राजस्व पर 6.38 करोड़ रुपये रहा। यह एक कर्ज-मुक्त कंपनी है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #IPO

First Published: Nov 27, 2023 6:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।