Kronox Lab Sciences IPO : स्पेशियलिटी केमिकल मैन्युफैक्चरर क्रोनॉक्स लैब साइंसेज अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी ऑफर के जरिए करीब 150 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इस आईपीओ के तहत 45 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटर्स द्वारा 78 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी।