Get App

Kronox Lab Sciences लाएगी 150 करोड़ का IPO, SEBI में दाखिल किए कागजात

Kronox Lab Sciences IPO : गुजरात स्थित कंपनी आईपीओ से होने वाले फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करेगी। इसमें 30.4 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा, शेष फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Nov 27, 2023 पर 6:04 PM
Kronox Lab Sciences लाएगी 150 करोड़ का IPO, SEBI में दाखिल किए कागजात
Kronox Lab Sciences IPO : स्पेशियलिटी केमिकल मैन्युफैक्चरर क्रोनॉक्स लैब साइंसेज अपना आईपीओ लाने जा रही है।

Kronox Lab Sciences IPO : स्पेशियलिटी केमिकल मैन्युफैक्चरर क्रोनॉक्स लैब साइंसेज अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी ऑफर के जरिए करीब 150 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इस आईपीओ के तहत 45 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटर्स द्वारा 78 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी।

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

ऑफर फॉर सेल के तहत प्रमोटर जोगिंदरसिंह जसवाल, केतन रमानी और प्रीतेश रमानी अपने शेयरों की बिक्री करेंगेष कंपनी का 100 फीसदी स्वामित्व इन प्रमोटरों के पास है, जिसमें जसवाल और केतन रमानी के पास 34.99 फीसदी हिस्सेदारी है। प्रीतेश रमानी के पास 30 फीसदी हिस्सेदारी है और बाकी शेयर जसवाल और रमानी के परिवारों के पास हैं।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें