Get App

Leela Hotels IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए ₹1575 करोड़, 26 मई को ओपन हो रहा है इश्यू; GMP क्या कर रहा इशारा

Leela Hotels IPO: श्लॉस बैंगलोर भारत में 3,553 होटलों के साथ 13 लग्जरी होटलों का संचालन करती है। कंपनी में ब्रुकफील्ड का भी पैसा लगा हुआ है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसने एंकर निवेशकों को 435 रुपये प्रति शेयर की दर से 3.62 करोड़ इक्विटी शेयरों के एलोकेशन को अंतिम रूप दे दिया है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 24, 2025 पर 7:44 AM
Leela Hotels IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए ₹1575 करोड़, 26 मई को ओपन हो रहा है इश्यू; GMP क्या कर रहा इशारा
श्लॉस बैंगलोर Leela Hotels IPO से 3,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

Leela Hotels IPO: लीला ब्रांड के तहत लग्जरी होटल और रिसॉर्ट चेन चलाने वाली श्लॉस बैंगलोर ने IPO खुलने से एक दिन पहले 23 मई को एंकर बुक के जरिए 1,575 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी का पब्लिक इश्यू 26 मई को खुलने वाला है। इसमें 28 मई तक 413-435 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर पैसे लगाए जा सकेंगे। श्लॉस बैंगलोर अपने IPO से 3,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसने एंकर निवेशकों को 435 रुपये प्रति शेयर की दर से 3.62 करोड़ इक्विटी शेयरों के एलोकेशन को अंतिम रूप दे दिया है। एंकर बुक के तहत पैसे लगाने वालों में WF एशियन रिकॉनसेंस फंड, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, CLSA ग्लोबल, ईस्टस्प्रिंग इनवेस्टमेंट्स, सिटीग्रुप ग्लोबल, सोसाइटी जेनरल, इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज, फिडेलिटी और गोल्डमैन सैक्स, टोकू यूरोप, हडसन बे मास्टर फंड जैसे प्रमुख वैश्विक निवेशक शामिल हैं।

इसके अलावा HDFC म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल MF, निप्पॉन लाइफ इंडिया, व्हाइटओक कैपिटल, 360 वन स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड, इन्वेस्को, एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, बड़ौदा BNP पारिबा MF, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस, JM फाइनेंशियल MF, मिराए एसेट और SBI जनरल इंश्योरेंस कंपनी सहित घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी श्लॉस बैंगलोर में निवेश किया है।

कंपनी ने अपनी फाइलिंग में कहा, "एंकर निवेशकों को एलोकेट कुल 3.62 करोड़ इक्विटी शेयरों में से 1.42 करोड़ इक्विटी शेयर उन 9 घरेलू म्यूचुअल फंडों को एलोकेट किए गए, जिन्होंने 20 स्कीम्स के जरिए आवेदन किया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें