Leela Hotels IPO: लीला ब्रांड के तहत लग्जरी होटल और रिसॉर्ट चेन चलाने वाली श्लॉस बैंगलोर ने IPO खुलने से एक दिन पहले 23 मई को एंकर बुक के जरिए 1,575 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी का पब्लिक इश्यू 26 मई को खुलने वाला है। इसमें 28 मई तक 413-435 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर पैसे लगाए जा सकेंगे। श्लॉस बैंगलोर अपने IPO से 3,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।