लेंसकार्ट का आईपीओ खुलने के दूसरे दिन दो गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया। एनएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी 9.98 करोड़ शेयर इस आईपीओ में एलॉट करने जा रही है। इसके मुकाबले उसे 20.09 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिल चुकी है। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 3 गुना सब्सक्राइब हुआ है। हालांकि, क्वालिफायड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (क्यूआईबी) कैटेगरी में यह यह इश्यू 1.6 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
4 नवंबर को बंद हो जाएगा यह आईपीओ
Lenskart इश्यू से 7,278 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। इसमें वह 2,150 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी। यह आईपीओ 4 नवंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी ने 382-402 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। इस प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी की वैल्यूएशन करीब 70,000 करोड़ रुपये है। इस इश्यू में निवेश करने के लिए कम से कम 37 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी।
ग्रे मार्केट में शेयरों पर घटा है प्रीमियम
इनवेस्टरगेन के डेटा के मुताबिक, ग्रे मार्केट में लेंसकार्ट के शेयरों पर 15.92 फीसदी प्रीमियम चल रहा था। यह आईपीओ खुलने के पहले दिन के 23.63 फीसदी प्रीमियम से काफी कम है। कई इनवेस्टर्स ग्रे मार्केट में प्रीमियम को देखकर इश्यू में निवेश करने का फैसला लेते हैं। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि किसी आईपीओ में निवेश करने का पैमाना ग्रे मार्केट में चल रहा प्रीमियम नहीं होना चाहिए।
क्या आपको इस आईपीओ में बोली लगानी चाहिए?
कई एनालिस्ट्स का कहना है कि लेंसकार्ट ने आईपीओ में शेयरों की कीमत ज्यादा तय की है। प्राइस बैंड के ऊपरी लेवल पर शेयरों का प्राइस-टू-अर्निंग्स रेशियो (P/E) 230 है। इसका मतलब है कि अगर अगले कुछ सालों में कंपनी का प्रॉफिट तीन गुना हो जाता है तो भी इसका पी/ई रेशियो 70 होगा। इससे लेंसकार्ट का शेयर काफी महंगा लगता है।
147 एंकर इनवेस्टर्स ने किया 3268 करोड़ निवेश
आईपीओ ओपन होने से एक दिन पहले लेंसकार्ट ने बताया था कि उसने 147 एंकर इनवेस्टर्स से 3,268.4 करोड़ जुटाए हैं। कई बड़े निवेशकों ने बतौर एंकर इनवेस्टर्स लेंसकार्ट में इनवेस्ट किया। इससे कंपनी उत्साहित है।
10 नवंबर को लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
लेंसकार्ट में बतौर एंकर इनवेस्टर्स निवेश करने वालों में गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर, टी रोवे प्राइस, ब्लैकरॉक, गोल्डमैन सैक्स, फिडेलिटी, न्यू वर्ल्ड फंड, नोमुरा, वेलिंगटन मैनेजमेंट कंपनी, स्टीडव्यू कैपिटल, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, जेपी मॉर्गन आदि शामिल हैं। 6 नवंबर को निवेशकों को शेयरों का एलॉटमेंट होने की उम्मीद है। 10 नवंबर को कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट्स में लिस्ट हो सकते हैं।