Lenskart IPO: पीयूष बंसल की कंपनी इसी हफ्ते फाइल कर सकती है ड्राफ्ट, 1 अरब डॉलर जुटाने पर है नजर

Lenskart IPO: कंपनी इस साल के आखिर तक शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी में है। बीते वित्त वर्ष 2024-25 में रेवेन्यू 75.5 करोड़ डॉलर दर्ज किए जाने की उम्मीद है। स्टार्टअप के तौर पर इसे 2019 में यूनिकॉर्न का दर्जा मिला था। लेंसकार्ट आधिकारिक तौर पर एक पब्लिक कंपनी बन गई है

अपडेटेड Jul 28, 2025 पर 6:58 PM
Story continues below Advertisement
Lenskart को साल 2008 में पीयूष बंसल, अमित चौधरी, नेहा बंसल और सुमीत कपाही ने शुरू किया था।

Lenskart IPO: आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (Lenskart) के IPO का ड्राफ्ट इसी सप्ताह जमा किया जा सकता है। कंपनी अपने पब्लिक इश्यू से लगभग 1 अरब डॉलर या 8,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि लेंसकार्ट, वैल्यूएशन को अंतिम रूप दे रही है। एक दिन पहले खबर आई थी कि Lenskart IPO को कंपनी के शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिल गई है।

लेंसकार्ट को साल 2008 में पीयूष बंसल, अमित चौधरी, नेहा बंसल और सुमीत कपाही ने शुरू किया था। पीयूष बंसल, रिएलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में जज के तौर पर देखे जा चुके हैं। लेंसकार्ट भारत के सबसे बड़े ओम्नी-चैनल आईवियर ब्रांड के रूप में विकसित हुई है। यह ऑनलाइन तो मौजूद है ही, साथ ही इसके 2,000 से अधिक फिजिकल स्टोर भी हैं।

लेंसकार्ट ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) के पास जमा की गई रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि IPO के तहत 2150 करोड़ रुपये (लगभग 25 करोड़ डॉलर) के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए शेयरों को बेचेंगे। कंपनी इस साल के आखिर तक शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी में है।


निवेशकों में कौन-कौन शामिल

लेंसकार्ट में सॉफ्टबैंक, टेमासेक, अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA), अल्फा वेव ग्लोबल, KKR, केदारा कैपिटल और TPG जैसे प्रमुख निवेशकों का पैसा लगा हुआ है। लेंसकार्ट आधिकारिक तौर पर एक पब्लिक कंपनी बन गई है। लेंसकार्ट के बोर्ड ने 30 मई 2025 को एक असाधारण आम बैठक के दौरान अपना नाम लेंसकार्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड से बदलकर लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड करने के लिए एक विशेष प्रस्ताव पारित किया।

NSDL IPO है कमाई की खान; IDBI Bank, SBI, NSE जैसे शुरुआती निवेशकों को लगेगा रिटर्न का जैकपॉट

स्टार्टअप के तौर पर इसे 2019 में यूनिकॉर्न का दर्जा मिला था। यूनिकॉर्न स्टेटस का मतलब है किसी स्टार्टअप की वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर से ज्यादा हो जाना। लेंसकार्ट ने जून 2024 में टेमासेक होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और फिडेलिटी मैनेजमेंट एंड रिसर्च से 5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर 20 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

FY25 में कितने रेवेन्यू का अनुमान

Lenskart का बीते वित्त वर्ष 2024-25 में रेवेन्यू 75.5 करोड़ डॉलर दर्ज किए जाने की उम्मीद है। भारतीय करेंसी में यह अमाउंट लगभग 6415 करोड़ रुपये बैठता है। इसमें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों कारोबारों से रेवेन्यू शामिल है। मनीकंट्रोल ने कंपनी के इंटर्नल डॉक्युमेंट्स का रिव्यू किया है। वित्त वर्ष 2023 में लेंसकार्ट का रेवेन्यू 44.3 करोड़ डॉलर और वित्त वर्ष 2024 में 64.5 करोड़ डॉलर था। इन दो वित्त वर्षों के दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 46 प्रतिशत बढ़ा। वहीं वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2025 तक लेंसकार्ट की रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 17 प्रतिशत दर्ज की जा सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।