NSDL IPO है कमाई की खान; IDBI Bank, SBI, NSE जैसे शुरुआती निवेशकों को लगेगा रिटर्न का जैकपॉट

NSDL IPO: कंपनी के RHP में कहा गया है कि 31 मार्च, 2025 तक इश्यूअर्स की संख्या, एक्टिव इंस्ट्रूमेंट्स की संख्या, सेटलमेंट वॉल्यूम की डीमैट वैल्यू में मार्केट शेयर और कस्टडी में मौजूद एसेट्स की वैल्यू के मामले में NSDL भारत में सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है

अपडेटेड Jul 28, 2025 पर 4:50 PM
Story continues below Advertisement
NSDL IPO में एंकर निवेशक 29 जुलाई को बोली लगाएंगे।

NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड का 4000 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 30 जुलाई को खुल रहा है। इसमें 1 अगस्त तक निवेश किया जा सकेगा। IPO में 5.01 करोड़ शेयरों का केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। NSDL IPO भारत के कुछ टॉप वित्तीय संस्थानों के लिए मल्टीबैगर साबित होने वाला है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI), IDBI Bank, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), HDFC Bank आदि ने दशकों पहले बेहद कम वैल्यूएशन पर NSDL में निवेश किया था। अब इन्हें उस निवेश पर तगड़ा रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

उदाहरण के तौर पर SBI को लेते हैं। SBI, NSDL IPO में OFS के तहत 40 लाख शेयर बेच रहा है। इन शेयरों को SBI ने केवल 2 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदा था, यानि कि 80 लाख रुपये में। लेकिन अब IPO का प्राइस बैंड 760-800 रुपये प्रति शेयर है। अपर प्राइस बैंड 800 रुपये से हिसाब लगाएं तो 40 लाख शेयर ​320 करोड़ रुपये की वैल्यू पर बिकेंगे। मतलब SBI ने लगाए 80 लाख रुपये और अब मिलेंगे 320 करोड़ रुपये, यानि कि लगभग 399 गुना रिटर्न।

IDBI Bank और NSE को कितना होने वाला है फायदा


इसी तरह IDBI Bank, NSDL IPO से और भी बड़ी रकम जुटाने के लिए तैयार है। बैंक ने 2 रुपये प्रति शेयर की दर से 2.22 करोड़ शेयर खरीदे थे, मतलब 4.44 करोड़ रुपये का निवेश। अब इन्हें IPO में बेचने पर इसे लगभग 1776 करोड़ रुपये मिलेंगे। NSE ने 12.28 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1.8 करोड़ शेयर बेचे थे। अब इन्हें IPO में बेचा जाएगा और बदले में NSE को मिलेंगे। लगभग 1418 करोड़ रुपये। यह 64 गुना से ज्यादा का रिटर्न बनता है। SUUTI ने NSDL के 34.15 लाख शेयर 2 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदे थे। अब IPO में इनकी बिक्री से SUUTI को लगभग 273 करोड़ रुपये हासिल होंगे।

HDFC Bank और Union Bank of India को कितनी होगी कमाई

HDFC Bank ने 108.29 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर NSDL के 20.1 लाख शेयर खरीदे थे। अब इनकी बिक्री से बैंक को करीब 160 करोड़ रुपये की कमाई होगी, यानि कि लगभग 638 प्रतिशत का मुनाफा। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 5.20 रुपये प्रति शेयर की दर से 5 लाख शेयर को खरीदकर NSDL में निवेश किया था। अब बैंक को IPO में शेयर बिक्री से 40 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं, जो शुरुआती निवेश से 150 गुना से भी ज्यादा है।

Lenskart IPO: लेंसकार्ट के आईपीओ को शेयरधारकों की मिली मंजूरी, 8500 करोड़ का होगा इश्यू

शुरुआती निवेशक क्यों बेच रहे हैं हिस्सा

सेबी के डिपॉजिटरीज एंड पार्टिसिपेंट्स रेगुलेशन के तहत नियमों के अनुसार कोई भी शेयरहोल्डर किसी डिपॉजिटरी में 15 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी नहीं रख सकता। अभी NSDL में IDBI Bank की हिस्सेदारी 26.1 प्रतिशत और NSE की 24 प्रतिशत है। इनके जैसी 15 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाली दूसरी एंटिटीज को भी NSDL में अपनी शेयरहोल्डिंग कम करनी होगी। NSDL IPO में एंकर निवेशक 29 जुलाई को बोली लगाएंगे। इश्यू की क्लोजिंग के बाद शेयरों की लिस्टिंग 6 अगस्त को BSE पर हो सकती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

Tags: #IPO

First Published: Jul 28, 2025 4:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।