एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के आईपीओ में अबुधाबी, नार्वे और सिंगापुर के सॉवरेन वेल्थ फंडों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने मनीकंट्रोल को इस बारे में बताया। अबुधाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, नॉर्गेस बैंक इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट और जीआईसी पीटीई बतौर एंकर इनवेस्टर्स 1.3 अरब डॉलर के इस इश्यू में इनवेस्ट करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। व्यक्ति ने अपनी पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर इस बारे में यह बताया।