Credit Cards

LG Electronics India IPO: पहले दिन 62% भरा, GMP में आया बंपर उछाल! क्या आपको पैसा लगाना चाहिए? एक्सपर्ट्स से जानिए

LG Electronics India IPO: 7 अक्टूबर को दोपहर तक एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया IPO को कुल 0.62 गुना (62%) सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों ने सबसे अधिक उत्साह दिखाया है। इसके GMP में शानदार उछाल देखने को मिला है जिससे जबरदस्त लिस्टिंग गेन का संकेत मिल रहा है

अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 3:04 PM
Story continues below Advertisement
शेयरों का अलॉटमेंट 10 अक्टूबर को फाइनल होगा

LG Electronics India IPO: दक्षिण कोरियाई दिग्गज ग्रुप एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की भारतीय शाखा LG Electronics India का ₹11,607 करोड़ का IPO आज, 7 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। पहले ही दिन इस इश्यू को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। फिलहाल इस इश्यू 62% सब्सक्राइब किया जा चुका है। इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में शानदार उछाल देखने को मिला है जिससे जबरदस्त लिस्टिंग गेन का संकेत मिल रहा है।

पहले दिन का सब्सक्रिप्शन अपडेट

पहले दिन, यानी 7 अक्टूबर को दोपहर तक एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया IPO को कुल 0.62 गुना (62%) सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों ने सबसे अधिक उत्साह दिखाया है। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 0.59 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) का हिस्सा 1.39 गुना और QIBs का कोटा 0.07 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को सबसे ज्यादा 1.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।


क्या आपको सब्सक्राइब करना चाहिए?

LG Electronics India घरेलू उपकरणों और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में एक मार्केट लीडर है। कंपनी की सफलता मजबूत ब्रांड वैल्यू, इनोवेटिव टेक्नोलॉजी, विशाल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और मजबूत मैन्युफैक्चरिंग क्षमता पर टिकी है। ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने इश्यू को 'सब्सक्राइब' रेटिंग दी है। फर्म के अनुसार, वार्षिक FY26 आय के आधार पर कंपनी 37.6 गुना P/E पर वैल्यूएशन मांग रही है। फर्म ने कहा, 'पोस्ट-इश्यू मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग ₹7,73,801 मिलियन होगा, जिससे यह इश्यू उचित मूल्य पर प्रतीत होता है।'

ग्रे मार्केट प्रीमियम के क्या है रुझान?

ग्रे मार्केट में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर मजबूत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, अनलिस्टेड शेयर वर्तमान में ₹1,458 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। यह ऊपरी IPO मूल्य ₹1,140 के मुकाबले लगभग ₹318 का प्रीमियम है, यानी इसकी लिस्टिंग पर 27.89% का मुनाफा हो सकता है। यह IPO 9 अक्टूबर तक खुला रहेगा। शेयरों का अलॉटमेंट 10 अक्टूबर को फाइनल होगा। वहीं इसकी लिस्टिंग 14 अक्टूबर को BSE और NSE पर होने की संभावना है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।