Credit Cards

LG Electronics India IPO का प्राइस बैंड हुआ तय, 7 अक्टूबर से खुलेगा ₹11607 करोड़ का पब्लिक इश्यू

LG Electronics India IPO: शेयर BSE, NSE पर 14 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं। IPO के लिए एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, जेपी मॉर्गन और BofA Securities बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। एंकर निवेशक 6 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे

अपडेटेड Oct 01, 2025 पर 8:55 AM
Story continues below Advertisement
LG Electronics India IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा।

LG Electronics India IPO: दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की इंडिया यूनिट एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का IPO 7 अक्टूबर को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 1080-1140 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स हो गया है। इसके बेसिस पर IPO का साइज 11607 करोड़ रुपये होगा। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास जमा किए गए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक, IPO 9 अक्टूबर तक खुला रहेगा। एंकर निवेशक 6 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे।

यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स 10.18 करोड़ शेयर बेचेगी। यह लगभग 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। नए शेयर जारी नहीं होने के चलते एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को IPO से कोई पैसा हासिल नहीं होगा। जुटाया गया अमाउंट पेरेंट कंपनी एलजी के पास जाएगा।

कब होगी लिस्टिंग


एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया IPO का अलॉटमेंट 10 अक्टूबर को फाइनल होगा। इसके बाद शेयर BSE, NSE पर 14 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के IPO के लिए ड्राफ्ट दिसंबर 2024 में कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास जमा किया गया था। मंजूरी इस साल मार्च में मिली थी। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। IPO के लिए एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, जेपी मॉर्गन और BofA Securities बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

पहले मई में आने वाला था LG India IPO

पहले इस IPO को इस साल मई में लाने की तैयारी थी। लेकिन फिर मार्केट की परिस्थितियों को देखते हुए IPO पर काम रोके जाने की खबर आई। LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में एक दिग्गज कंपनी है। इसके प्रोडक्ट भारत और विदेशों में B2C और B2B दोनों तरह के ग्राहकों को बेचे जाते हैं। यह अपने सभी प्रोडक्ट्स के लिए इंस्टॉलेशन, रिपेयर और मेंटेनेंस सर्विसेज भी देती है। इसके प्रोडक्ट्स में वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, LED TV पैनल, इन्वर्टर, एयर कंडीशनर, माइक्रोवेव आदि शामिल हैं।

इस बार दिवाली पर रौशन होगा आईपीओ बाजार, Groww, LensKart, Meesho के आ सकते हैं इश्यू

LG Electronics India की वित्तीय सेहत

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को वित्त वर्ष 2025 में 2203.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ। यह वित्त वर्ष 2024 के 1511 करोड़ रुपये के प्रॉफिट के मुकाबले 45.8 प्रतिशत अधिक है। रेवेन्यू 14.1 प्रतिशत बढ़कर 24366.6 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 21,352 करोड़ रुपये था। अप्रैल—जून 2025 तिमाही में प्रॉफिट 24.5 प्रतिशत गिरकर 513.3 करोड़ रुपये रह गया। रेवेन्यू भी 2.3 प्रतिशत घटकर 6,262.9 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन 351 बेसिस पॉइंट गिरकर 11.43 प्रतिशत पर आ गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।