LIC IPO : अगर आपके पास LIC की पॉलिसी है और इसके IPO में निवेश की योजना बना रहे हैं तो आपको दो काम जल्द से जल्द कर लेने चाहिए। पहला, LIC के पोर्टल पर अपना पैन (PAN) अपडेट करा लें और दूसरा उनके पास एक डीमैट अकाउंट (demat account) होना चाहिए।
LIC IPO : अगर आपके पास LIC की पॉलिसी है और इसके IPO में निवेश की योजना बना रहे हैं तो आपको दो काम जल्द से जल्द कर लेने चाहिए। पहला, LIC के पोर्टल पर अपना पैन (PAN) अपडेट करा लें और दूसरा उनके पास एक डीमैट अकाउंट (demat account) होना चाहिए।
LIC द्वारा सेबी (SEBI) के पास फाइल किए गए डीआरएचपी (DRHP) के मुताबिक, एक पॉलिसीहोल्डर 28 फरवरी, 2022 तक अपना पैन (PAN) अपडेट नहीं कराता है तो वह उसके IPO में भाग लेने के लिए हकदार नहीं होगा।
LIC के डीआरएचपी (DRHP) के मुताबिक, “हमारे कॉरपोरेशन के एक पॉलिसीहोल्डर को सुनिश्चित करना होगा कि सेबी के पास डीआरएचपी जमा करने की तारीख से दो सप्ताह के भीतर यानी 28 फरवरी, 2022 तक हमारे कॉरपोरेशन के पॉलिसी रिकॉर्ड में उनकी PAN डिटेल अपडेट हो जाए। अन्यथा उन्हें इलिजिबल पॉलिसीहोल्डर नहीं माना जाएगा।”
इस IPO में रिटेल पोर्शन 35 फीसदी तय किया गया है। पॉलिसीहोल्डर के रिजर्व पोर्शन इश्यू साइज का 10 फीसदी से ज्यादा नहीं होगा और उन्हें कम कीमत पर ऑफर मिल सकता है।
LIC की पॉलिसी में कैसे अपडेट करें PAN डिटेल
IPO में निवेश के लिए LIC की पॉलिसी में आवेदक का PAN नंबर अपडेट होना चाहिए। LIC ने पहले ही अनुरोध किया था कि LIC सब्सक्राइबर्स LIC IPO में भाग लेने के लिए अपनी जीवन बीमा पॉलिसी में अपना PAN cards अपडेट करा लें।
LIC की वेबसाइट पर PAN डिटेल अपडेट करने का प्रॉसेस
स्टेप 1 : LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें https://licindia.in/
या सीधे पेज https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/ पर विजिट करें
स्टेप 2 : होम पेज से, 'Online PAN Registration' का ऑप्शन सलेक्ट करें।
स्टेप 3 : Online PAN Registration page पर, 'Proceed' बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4 : अपना सही ईमेल एड्रेस, PAN, मोबाइल नंबर और LIC पॉलिसी नंबर उपलब्ध कराएं।
स्टेप 5 : बॉक्स में Captcha code एंटर करें।
स्टेप 6 : 'Get OTP' पर क्लिक करें
स्टेप 7 : OTP प्राप्त होने पर, पोर्टल पर दिए गए स्पेस पर OTP के नंबर भरें और सब्मिट करें।
PAN-LIC status कैसे करें चेक
स्टेप 1 : https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus पर विजिट करें
स्टेप 1 : पॉलिसी नंबर, जन्म तिथि, पैन नंबर और कैपचा एंटर करें। फिर सब्मिट बटन दबा दें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।