LIC के आईपीओ में म्यूचुअल फंडों ने सोमवार को 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश किए। कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से करीब 5,000 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने कुल 5.92 करोड़ एंकर इनवेस्टर्स को जारी किए। इनमें से 4.21 करोड़ रुपये म्यूचुअल फंडों को जारी किए गए।
म्यूचुअल फंडों की तीन स्कीमों ने इस इश्यू में सबसे ज्यादा इनवेस्ट किए। इनमें एसबीआई इक्विटी हाइब्रिड, आईसीआईसीआई वैल्यू डिस्कवरी और एसबीआई बैलेंडस्ड एडवॉन्टेज फंड शामिल है। एसबीआई इक्विटी हाइब्रिड ने 9.2 फीसदी, आईसीआईसीआई वैल्यू डिस्कवरी ने 3.9 फीसदी और एसबीआई बैलेंस्ड एडवॉन्टेज ने 3.6 फीसदी हिस्सा इनवेस्ट किए।
आईपीओ के बाद एलआईसी का मार्केट 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होगा। इससे यह लॉज-कैप स्टॉक की कैटेगरी का हिस्सा होगी। इसलिए कई लार्ज कैप फंडों ने बतौर एंकर इनवेस्टर्स इस आईपीओ में इनवेस्ट किए।
थिमैटिक फंड्स, लार्ज-कैप एंव मिड-कैप फंड्स और कुछ स्मॉल-कैप फंडों ने भी इस इश्यू में निवेश किया। मिड एंड स्मॉल कैप फंडों के लिए अपने फंड का कम से कम 65 फीसदी हिस्सा मिड और स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करना जरूरी होता है। बाकी फंड का इनवेस्टमेंट फंड मैनेजर अपनी समझ से कर सकता है।
LIC ने 902-949 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स को प्रति शेयर 949 रुपये के भाव पर एलॉटमेंट किया। कंपनी ने बताया है कि एंकर पोर्शन का 71 फीसदी इनवेस्टमेंट म्यूचुअल फंडों की तरफ से आया।
कई बड़े विदेशी इनवेस्टर्स ने भी एलआईसी के आईपीओ में इनवेस्ट किया। इनमें गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, बीएनपी इनवेस्टमेंट्स एलएलसी, मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर और सोसायटे जनरल शामिल थे। इनके अलावा इनवेस्को इंडिया और सेंट कैपिटल फंड ने भी इस आईपीओ में निवेश किए।
डोमेस्टिक इनवेस्टर्स भी एलआईसी के इश्यू में खूब दिलचस्पी दिखाई। इनमें एसबीआई म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलएंडटी म्यूचुअल फंड, टाटा इनवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, यूटीआई म्यूचुअल फंड, सुंदरम म्यूचुअल फंड, आईडीएफसी एमएफ और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस शामिल हैं।
सोमवार को एंकर इनेवस्टर्स ने इस आईपीओ में जिस तरह दिलचस्पी दिखाई है, उससे इसमें दूसरे इनवेस्टर्स के भी शानदार दिलचस्पी दिखाने की उम्मीद लगती है। यह इश्यू दूसरे इनवेस्टर्स के लिए 4 मई यानी बुधवार को खुल जाएगा।