LIC का मेगा IPO आज (4 मई) ओपन हो गया है। यह 9 मई को बंद हो जाएगा। 17 मई को यह स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट होगा। क्या आप इस इश्यू में फटाफट मुनाफा कमाने के लिए इनवेस्ट कर रहे हैं या आप लॉन्ग टर्म इनवेस्टर हैं? यह सवाल आपको खुद से जरूर पूछ लेना चाहिए। दरअसल, इस इश्यू को लेकर इनवेस्टर्स में जिस तरह का उत्साह है, उससे लगता है कि ज्यादातर इस आईपीओ में लिस्टिंग गेंस के लिए इनवेस्ट कर रहे हैं।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह ऐसा इश्यू है, जो दोनों तरह के इनवेस्टमेंट के लिए सही है। फटाफट मुनाफा बुक करना ठीक रहेगा या लॉन्ग-टर्म इनवेस्टमेंट सही रहेगा, यह फैसला आपको करना होगा। अगर आपके पास ऐसा पैसा है, जिसे आप कुछ साल तक शेयरों में रख सकते हैं तो फिर एलआईसी का शेयर आपको निराश नहीं करेगा। अगर आप पैसे को लंबे समय तक ब्लॉक नहीं करना चाहते हैं तो आप फटाफट प्रॉफिट बुक कर सकते हैं।
एक प्रमुख फंड मैनेजर ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा, "सरकार ने एलआईसी की वैल्यूएशन घटाई है। इससे यह आईपीओ अट्रैक्टिव हो गया है। कंपनी की बुनियादी स्थिति मजबूत है। ग्रोथ की भी अच्छी संभावना है। तीन से चार साल में यह शेयर बहुत अच्छा रिटर्न दे सकता है। अभी कई ऐसे मोर्चे हैं, जहां एलआईसी की स्थिति कमजोर है। कंपनी वहां अपनी स्थिति मजबूत कर प्रॉफिट कमाने की अपनी क्षमता में बढ़ोतरी कर सकती है।"
अगर आप फटाफट प्रॉफिट बुक करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं। यह शेयर 17 मई को लिस्ट हो रहा है। ग्रे मार्केट में शेयर प्राइस को देखने से अच्छी लिस्टिंग गेंस की उम्मीद दिख रही है। पिछले तीन दिन में ग्रे मार्केट में इस शेयर का प्रीमियम करीब चार गुना हो गया है। अभी ग्रे मार्केट में इस पर प्रति शेयर 90 रुपये का प्रीमियम चल रहा है। यह आईपीओ में तय प्राइस का करीब 10 फीसदी है।
अगर ग्रे मार्केट में इस शेयर का प्रीमियम 110-120 तक पहुंच रहता है तो इनवेस्टर्स को अच्छी लिस्टिंग गेंस हो सकती है। अगर किसी इनवेस्टर्स को एक लाट यानी 15 शेयर तक एलॉट होते हैं तो उसकी कुल लिस्टिंग गेंस 18000 रुपये (120X15) तक हो सकती है। अगर आप रिटेल इनवेस्टर्स कैटेगरी में इनवेस्ट करते हैं तो आपको प्रति शेयर 45 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह आपकी लिस्टिंग गेंस और बढ़ जाएगी।
एक लॉट पर आपका कुल डिस्काउंट 675 रुपये (45X15) रुपये होगा। इसे शामिल करने के बाद आपकी कुल गेंस 2475 रुपये (1800+675) हो जाएगी। अगर आपके पास एलआईसी की पॉलिसी है तो आप पॉलिसीहोल्डर कैटेगरी में अप्लाई कर सकेंगे। इससे आपका कुल गेंस और ज्यादा होगा। इसकी वजह यह है कि पॉलिसीहोल्डर्स को कंपनी प्रति शेयर 60 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।