Credit Cards

Mamaearth IPO : 31 अक्टूबर को खुलेगा इश्यू, निवेश से पहले जान लें रिस्क फैक्टर्स समेत अन्य डिटेल

Mamaearth IPO : निवेशकों के पास इस आईपीओ में 2 नवंबर तक निवेश का मौका होगा। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 30 अक्टूबर को खुलने वाला है। इस ऑफर के लिए प्राइस बैंड 308-324 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी 1701 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है

अपडेटेड Oct 30, 2023 पर 5:03 PM
Story continues below Advertisement
Mamaearth की पेरेंट कंपनी Honasa Consumer का आईपीओ 31 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Mamaearth की पेरेंट कंपनी Honasa Consumer का आईपीओ 31 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। Cello World के बाद इस हफ्ते अपना पब्लिक इश्यू लॉन्च करने वाली यह दूसरी कंपनी बनने जा रही है। निवेशकों के पास इसमें 2 नवंबर तक निवेश का मौका होगा। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 30 अक्टूबर को खुलने वाला है। इस ऑफर के लिए प्राइस बैंड 308-324 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह कंपनी Mamaearth, द डर्मा कंपनी, एक्वालॉजिका, डॉ. शेथ्स, Ayuga और BBLUNT सहित कई कंज्यूमर ब्रांड संचालित करती है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी 1701 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

Honasa Consumer के आईपीओ के तहत 365 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 4.13 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी। प्रमोटर वरुण अलघ और उनकी पत्नी गजल अलघ, और निवेशक फायरसाइड वेंचर्स फंड, सोफिना, स्टेलारिस, कुणाल बहल, ऋषभ हर्ष मारीवाला, रोहित कुमार बंसल और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ऑफर में बेचने वाले शेयरधारक हैं। इस ऑफर में अपने कर्मचारियों के लिए 1 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों का रिजर्वेशन शामिल है। उन्हें फाइनल आईपीओ मूल्य से 30 रुपये प्रति शेयर की छूट पर शेयर मिलेंगे।


कहां होगा फंड का इस्तेमाल

गुरुग्राम स्थित ब्यूटी एंड पर्सनल केयर (बीपीसी) कंपनी ब्रांडों के बारे में अवेयरनेस और विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए अपने एडवर्टाइजमेंट खर्च के लिए 182 करोड़ रुपये और नए एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट (EBO) स्थापित करने के लिए 20.6 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके अलावा, नए सैलून स्थापित करने के लिए इसकी सहायक कंपनी बीब्लंट में निवेश के लिए 26 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और अज्ञात अकार्बनिक अधिग्रहण के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा।

लॉट साइज

आईपीओ के लिए कम से कम 46 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद इसके मल्टीपल में बोली लगाई जा सकती है। खुदरा निवेशकों को कम से कम 14,904 रुपये का निवेश करना होगा। फर्म ने नेट इश्यू का 75 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) के लिए, 15 फीसदी हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल के लिए और शेष 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया है।

ये हैं रिस्क फैक्टर्स

Honasa अपने किसी भी प्रोडक्ट को मैन्युफैक्चर नहीं करता है और पूरी तरह से थर्ड पार्टी के मैन्युफैक्चरर्स पर निर्भर है। FY23 और Q1FY24 में टॉप तीन मैन्युफैक्चरर्स ने ट्रेडेड गुड्स की खरीद के कुल मूल्य में क्रमशः 51.73 फीसदी और 46.01 फीसदी का योगदान दिया। कंपनी को लिमिटेड प्रोडक्ट्स से बड़ी मात्रा में रेवेन्यू प्राप्त होता है। टॉप 10 प्रोडक्ट्स ने वित्त वर्ष 2023 में रेवेन्यू में 27.38 फीसदी और जून FY24 तिमाही में 29.1 फीसदी का योगदान दिया।

ऑपरेशन से इसके रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा Mamaearth ब्रांड के तहत प्रोडक्ट्स की बिक्री से आता है, जिसने FY23 में ऑपरेशन से कुल रेवेन्यू में 82 फीसदी का योगदान दिया। असफल साबित होने वाले नए ब्रांडों या प्रोडक्ट्स का लॉन्च इसके ग्रोथ प्लान को प्रभावित कर सकता है। फर्म ने पहले ऑपरेशन, निवेश और फाइनेंसिंग एक्टिविटी से नेगेटिव कैश फ्लो का अनुभव किया है। कंपनी को अधिक कंपटीशन का सामना करना पड़ रहा है जिससे उसकी बाजार हिस्सेदारी में कमी आ सकती है।

कंपनी के बारे में

गुरुग्राम स्थित ब्यूटी और पर्सनल केयर कंपनी की स्थापना 2016 में वरुण और गजल अलघ ने मिलकर की थी, जो कि पति-पत्नी हैं। इसकी शुरुआत Mamaearth के लॉन्च के साथ हुई और पिछले कुछ सालों में इसने अपने पोर्टफोलियो में पांच और ब्रांड जोड़े, जिनमें द डर्मा कंपनी, एक्वालॉजिका, अयुगा, बीब्लंट और डॉ. शेथ शामिल हैं। जनवरी 2022 में कंपनी ने यूनिकॉर्न क्लब में एंट्री की। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेएम फाइनेंशियल और जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। कंपनी के इक्विटी शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।