Credit Cards

Mangal Electrical IPO: 28 अगस्त को मार्केट में होगी एंट्री; लिस्टिंग पर खरीदें, बेचें या होल्ड करें? जानिए एक्सपर्ट से

Mangal Electrical का IPO 28 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट होगा। इसका GMP लगातार गिर रहा है। एक्सपर्ट से जानिए कि लिस्टिंग पर मंगल इलेक्ट्रिकल के शेयर खरीदें, बेचें या होल्ड करें।

अपडेटेड Aug 27, 2025 पर 10:26 PM
Story continues below Advertisement
Mangal Electrical IPO का GMP लगातार गिर रहा है।

Mangal Electrical IPO: मंगल इलेक्ट्रिकल (Mangal Electrical) के शेयर गुरुवार, 28 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। कंपनी का IPO 20–22 अगस्त के दौरान 9.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसका प्राइस ₹533–561 प्रति शेयर था। कंपनी ने पब्लिक इश्यू से पहले एंकर निवेशकों से ₹120 करोड़ जुटाए गए। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि मंगल इलेक्ट्रिकल की लिस्टिंग पर क्या करना चाहिए। साथ ही, ग्रे मार्केट से क्या संकेत मिल रहा है।

Mangal Electrical IPO लेटेस्ट GMP

मंगल इलेक्ट्रिकल के IPO की ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार कमजोर हो रही है। यह आईपीओ के खुलने के बाद अधिकतम ₹595 के लेवल तक गया था। यह अपर प्राइस बैंड यानी ₹561 के हिसाब से 6.06% लिस्टिंग गेन था। लेकिन, उसके बाद GMP में लगातार गिरावट आई है। Mangal Electrical IPO लेटेस्ट GMP ₹556 है। इस हिसाब से निवेशकों को लिस्टिंग पर 0.89% का नुकसान हो सकता है। हालांकि, ग्रे मार्केट एक अनधिकृत बाजार है। यहां कीमतें लगातार बदलती रहती हैं।


एक्सपर्ट की क्या राय है?

INVasset PMS के बिजनेस हेड हरशल दासानी का कहना है कि मंगल इलेक्ट्रिकल के शेयरों को लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड किया जा सकता है। उनका कहना है कि ग्रे मार्केट में मंगल इलेक्ट्रिकल के स्टॉक को लेकर बहुत ज्यादा उत्साह नहीं देखा जा रहा है। यह मजबूत सब्सक्रिप्शन के बावजूद निवेशकों के सतर्क रुख को दिखता है।

दासानी ने बताया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में लगभग ₹1,100 करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया था। EBITDA मार्जिन लगभग 12 प्रतिशत और ROCE 18 प्रतिशत से अधिक था। अपर प्राइस बैंड पर इश्यू का वैल्यू 26–28 गुना FY24 अर्निंग्स पर था, जो ट्रांसफॉर्मर और पावर एंशीलरी सेक्टर के जैसा है।

उन्होंने यह भी कहा कि पावर और ट्रांसमिशन सेक्टर में मजबूत कैपेक्स चक्र कंपनी के लिए फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, निवेशकों को एग्जीक्यूशन रिस्क और वैल्यूएशन पर ध्यान देना चाहिए।

मंगल इलेक्ट्रिकल का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो

Anand Rathi के हेड- फंडामेंटल रिसर्च नरेंद्र सोलंकी के अनुसार, Mangal Electrical एक इंटीग्रेटेड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। यह ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरिंग और CRGO स्लिट कॉइल, लैमिनेशन, अमॉर्फस कोर और ऑयल-इमर्स्ड सर्किट ब्रेकर जैसे ट्रांसफॉर्मर कंपोनेंट्स प्रोसेस करती है।

Nifty Outlook: 28 अगस्त को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

राजस्थान में पांच फैकिलिटी और NABL, PGCIL और NTPC से सर्टिफिकेशन के साथ कंपनी सरकारी यूटिलिटीज, PSUs, प्राइवेट पावर प्रोड्यूसर्स और ग्लोबल मार्केट्स को सर्विस देती है। कंपनी इश्यू से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, राजस्थान फैकिलिटी का विस्तार करने और अन्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने में करेगी। ‘Mangal Electrical’ ब्रांड के तहत यह हाई-कैपेसिटी ट्रांसफॉर्मर सॉल्यूशंस, 765 kV क्लास तक, में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थित है।

सोलंकी ने कहा कि कंपनी की लिस्टिंग अपने इश्यू प्राइस के आसपास होने की संभावना है, जैसा कि मौजूदा ग्रे मार्केट ट्रेंड दिखाता है। अपर बैंड पर इश्यू FY25 के प्राइस-टू-अर्निंग्स मल्टिपल 32.8 गुना पर वैल्यू किया गया है और पोस्ट-इश्यू मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग ₹1,550 करोड़ होगा।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।