Mangal Electrical IPO: ट्रांसफॉर्मर कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज का ₹400 करोड़ का IPO 20 अगस्त को खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला है और दूसरे दिन यह इश्यू 2 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.14 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 4.42 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2.19 गुना भरा है। IPO खुलने से एक दिन पहले कंपनी ने 10 एंकर निवेशकों से ₹120 करोड़ जुटाए। इनमें सुनील सिंघानिया के Abakkus Diversified Alpha Fund ने ₹38 करोड़ के 6.77 लाख शेयरों की खरीद की, जो सबसे बड़ा संस्थागत निवेश था।
मंगल इलेक्ट्रिकल IPO की पूरी जानकारी
महत्वपूर्ण डेट्स: 20 से 22 अगस्त तक इसके लिए बोली लगाई जा सकती है।
प्राइस बैंड: मंगल इलेक्ट्रिकल के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹533-561 प्रति शेयर है।
न्यूनतम निवेश: निवेशक मिनिमम 26 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए ₹14,586 का निवेश करना होगा।
अलॉटमेंट: 25 अगस्त को शेयरों का अलॉटमेंट होगा
कंपनी IPO से जुटाई गई राशि में से ₹101.3 करोड़ का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए, ₹87.85 करोड़ का उपयोग राजस्थान के सीकर में रींगस में यूनिट IV में सुविधा का विस्तार करने के लिए किया जाएगा। ₹122 करोड़ का उपयोग वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
अब जानिए कंपनी के बारे में
मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज ट्रांसफॉर्मर कंपोनेंट्स, ट्रांसफॉर्मर लैमिनेशन, एमोर्फस कोर, कॉइल असेंबली और कोर असेंबली, और तेल में डूबे हुए सर्किट ब्रेकर का प्रोडक्शन करती है। कंपनी के ग्राहकों में सरकारी डिस्कॉम और निजी कंपनियां शामिल हैं, जैसे अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और वोल्टैंप ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड। कंपनी अपने उत्पादों का निर्यात नीदरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, यूएसए, इटली और नेपाल जैसे देशों में भी करती है।
क्या आपको इस IPO में बोली लगानी चाहिए?
INVasset PMS के बिजनेस हेड हर्षल दासानी के अनुसार, मंगल इलेक्ट्रिकल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। कंपनी का राजस्व FY24 में ₹449 करोड़ से बढ़कर FY25 में ₹549 करोड़ हो गया है, जबकि कर के बाद का लाभ (PAT) इसी अवधि में ₹21 करोड़ से बढ़कर ₹47 करोड़ हो गया है, जो कि दोगुना से भी अधिक है। FY25 के लिए प्रति शेयर आय (EPS) ₹17.1 रही, जो ऊपरी प्राइस बैंड पर P/E अनुपात को 32-33x पर ले आती है। हर्षल ने निवेशकों को लंबी अवधि के लिए इस इश्यू की सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि यह IPO उन निवेशकों के लिए एक अच्छा अवसर है जो भारत में बिजली के बुनियादी ढांचे के विकास का लाभ उठाना चाहते हैं।
कितना है मंगल इलेक्ट्रिकल IPO का GMP?
आईपीओ मार्केट के जानकारों के अनुसार, मंगल इलेक्ट्रिकल के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में भी मामूली वृद्धि देखने को मिली है। Investorgain के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के अनलिस्टेड शेयर IPO मूल्य से लगभग 6% के प्रीमियम पर ₹594 पर कारोबार कर रहे थे। यानी निवेशकों को फिलहाल पॉजिटिव लिस्टिंग का अनुमान है और उन्हें अच्छा मुनाफा भी मिल सकता है।