Medi Assist IPO: मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज ने आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 351.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर बुक 12 जनवरी को ओपन हुई थी। आईपीओ बाकी निवेशकों के लिए 15 जनवरी को खुलेगा और 17 जनवरी को बंद होगा। एंकर निवेशकों की लिस्ट के प्रमुख नामों में नोमुरा ट्रस्ट, गोल्डमैन सैक्स, अशोक व्हाइटओक, पाइनब्रिज ग्लोबल फंड्स, ट्रू कैपिटल और HSBC शामिल हैं। मेडी असिस्ट इंश्योरेंस कंपनियों को थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेज उपलब्ध कराती है।
इसके अलावा, HDFC म्यूचुअल फंड, कोटक महिंद्रा ट्रस्टी, आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मिरे एसेट, केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड, टाटा म्यूचुअल फंड, सुंदरम म्यूचुअल फंड, बंधन म्यूचुअल फंड, एडलवाइस ट्रस्टीशिप, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और SBI जनरल इंश्योरेंस कंपनी जैसे डॉमेस्टिक इनवेस्टर्स ने भी एंकर बुक में भाग लिया।
मेडी असिस्ट ने बुक-रनिंग लीड मैनेजरों के परामर्श से एंकर निवेशकों को 418 रुपये प्रति शेयर पर 84,08,449 इक्विटी शेयरों के अलोकेशन को अंतिम रूप दिया है। कंपनी ने एक्सचेंजों को अपनी फाइलिंग में कहा, "एंकर निवेशकों को 84,08,449 इक्विटी शेयरों के कुल अलोकेशन में से 40,70,768 इक्विटी शेयर कुल 18 योजनाओं के माध्यम से 11 घरेलू म्यूचुअल फंड्स को अलोकेट किए गए।"
मेडी असिस्ट इंश्योरेंस कंपनियों को थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेज उपलब्ध कराती है। इसके IPO के लिए प्राइस बैंड 397-418 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस IPO में 2.8 करोड़ शेयर ऑफर किए जाएंगे। एंकर निवेशक 12 जनवरी को बोली लगा सकेंगे और इश्यू 17 जनवरी को क्लोज होगा। मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज IPO में प्रमोटर्स और निवेशकों सहित कई मौजूदा शेयरधारकों की ओर से केवल ऑफर-फॉर-सेल (OFS) रहेगा। इसलिए IPO खर्चों को छोड़कर, इश्यू से हुई पूरी आय शेयर बिक्री करने वाले शेयरधारकों के पास जाएगी।
प्रमोटर डॉ. विक्रम जीत सिंह छतवाल, मेडिमैटर हेल्थ मैनेजमेंट, और बेसेमर हेल्थ कैपिटल एलएलसी, निवेशक इनवेस्टकॉर्प प्राइवेट इक्विटी फंड I, IPO में शेयर बिक्री के लिए रखने वाले प्रमुख शेयरधारक हैं। इसके अलावा 9 और शेयरधारक IPO में 1.38 लाख शेयर बेचेंगे। डॉ. विक्रम जीत सिंह छतवाल और बेसेमर हेल्थ कैपिटल एलएलसी OFS के माध्यम से अपनी पूरी व्यक्तिगत शेयरहोल्डिंग बेचकर कंपनी से बाहर निकलेंगे। इनवेस्टकॉर्प 15-17 जनवरी के दौरान OFS में 62,75,706 इक्विटी शेयर बेचेगी। Medi Assist की शेयर बाजार में लिस्टिंग 22 जनवरी को हो सकती है।
Bessemer India और Investcorp घटा चुके हैं हिस्सेदारी
इससे पहले प्रमोटर बेसेमर इंडिया कैपिटल होल्डिंग्स II (Bessemer India Capital Holdings II) और निवेशक इनवेस्टकॉर्प प्राइवेट इक्विटी फंड I (Investcorp Private Equity Fund I ) ने मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज (Medi Assist Healthcare Services) में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी। उन्होंने 10 जनवरी को कंपनी के 536 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। मेडी असिस्ट ने कहा कि बेसेमर और इनवेस्टकॉर्प ने कुल मिलाकर 1,28,21,426 इक्विटी शेयर बेचे हैं, जो कंपनी की प्री-ऑफर इक्विटी शेयर कैपिटल का 18.62 प्रतिशत है। मेडी असिस्ट में बेसेमर इंडिया कैपिटल की शेयरहोल्डिंग घटकर 29.84 प्रतिशत (2,05,45,108 इक्विटी शेयर) रह गई है। वहीं इनवेस्टकॉर्प प्राइवेट इक्विटी फंड I की शेयरहोल्डिंग घटकर 9.11 प्रतिशत (62,75,706 शेयर) रह गई है।
ग्रे मार्केट में प्रीमियम घटा
इस बीच ग्रे मार्केट में मेडी असिस्ट आईपीओ के शेयर के लिए प्रीमियम 19 प्रतिशत से घटकर 15 प्रतिशत हो गया। ग्रे मार्केट एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है, जहां लिस्टिंग तक आईपीओ शेयर खरीदे और बेचे जा सकते हैं।
कंपनी ने IPO का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स/हाई नेटवर्थ इंडीविजुलअल्स के लिए के लिए और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा है। इश्यू में बोली लगाने के लिए लॉट साइज 35 शेयरों का है।