Credit Cards

MobiKwik IPO : फिनटेक कंपनी ने आईपीओ के लिए दूसरी बार किया आवेदन, 700 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी

MobiKwik IPO : इस आईपीओ के तहत केवल फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसका मतलब है कि इसमें OFS के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। हालांकि, कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के माध्यम से 140 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है। इससे नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा

अपडेटेड Jan 08, 2024 पर 7:43 PM
Story continues below Advertisement
बजाज फाइनेंस की निवेश वाली फिनटेक कंपनी मोबिक्विक भी आईपीओ लाने की योजना बना रही है।

MobiKwik IPO : हाल ही में स्टॉक मार्केट में तेजी के बीच फंड जुटाने के लिए बड़े पैमाने पर कई कंपनियों ने आईपीओ लॉन्च किया है। इस बीच, बजाज फाइनेंस की निवेश वाली फिनटेक कंपनी मोबिक्विक भी आईपीओ लाने की योजना बना रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास दूसरी बार आवेदन किया है। हालांकि, पेमेंट प्लेटफॉर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (One MobiKwik Systems) ने अपना इश्यू साइज 1900 करोड़ रुपये से घटाकर 700 करोड़ रुपये कर दिया है।

ऑफर से जुड़ी डिटेल

इस आईपीओ के तहत केवल फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसका मतलब है कि इसमें OFS के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। हालांकि, कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के माध्यम से 140 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है। इससे नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा। MobiKwik के वर्तमान में चार वर्टिकल हैं जिनके तहत यह पेमेंट गेटवे सर्विसेज, रिटेल लोन, UPI पेमेंट समेत कई सर्विसेज प्रदान करती है। फर्म की सब्सिडियरी कंपनी Zaakpay पेमेंट गेटवे सेगमेंट के तहत काम करती है और अन्य चीजों के अलावा पेमेंट गेटवे सर्विसेज प्रोवाइड करने के बिजनेस में लगी हुई है।


कहां होगा फंड का इस्तेमाल

DRHP के अनुसार आईपीओ से प्राप्त राशि में से करीब 250 करोड़ रुपये का इस्तेमाल इसके फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस के विकास के लिए किया जाएगा। वहीं, करीब 135 करोड़ रुपये पेमेंट सर्विसेज बिजनेस के लिए और करीब 135 करोड़ रुपये डेटा, ML और AI और प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी में निवेश के लिए किया जाएगा। पेमेंट डिवाइस बिजनेस के लिए लगभग 70 करोड़ रुपये कैपिटल एक्सपेंडिचर के तहत खर्च होंगे।

कंपनी के बारे में

One MobiKwik Systems की स्थापना साल 2009 में बिपिन प्रीत सिंह और उपासना ताकू द्वारा की गई। इसके के करीब 14.6 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर हैं। MobiKwik अपने राजस्व का अधिकांश हिस्सा क्रेडिट ऑफरिंग से जनरेट करता है। इसमें पर्सनल लोन पे-लेटर ऑप्शन और पेमेंट गेटवे चार्ज (Zaakpay) शामिल हैं। इसके बाद म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन और पीयर-टू-पीयर लेंडिंग प्रोडक्ट Xtra से रेवेन्यू आता है।

स्टार्टअप कंपनी मर्चेंट लोन के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर रही है और हाल ही में एक साउंडबॉक्स, वाइब लॉन्च किया है। इसका दावा है कि इसने 8.1 करोड़ मर्चेंट्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन भुगतान करने में सक्षम बनाया है।

कंपनी का फाइनेंशियल

वित्तीय वर्ष 2022-23 (FY23) में MobiKwik ने 540 करोड़ रुपये के ऑपरेटिंग रेवेन्यू के साथ 84 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। खर्च 617 करोड़ रुपये रहा, जबकि ऑपरेटिंग लॉस 56 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, कंपनी के DRHP के अनुसार 2024 की पहली छमाही में MobiKwik ने 9.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 381 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग रेवेन्यू दर्ज किया, जिसमें खर्च घटकर 366 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने 20 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी दर्ज किया।

ये हैं कंपनी के प्रमुख निवेशक

कंपनी के प्रमुख निवेशकों में बजाज फाइनेंस शामिल है, जिसके पास करीब 13.44 फीसदी शेयरहोल्डिंग है। इसके अलावा, पीक XV पार्टनर्स के पास 13.09 फीसदी और नेट1 एप्लाइड टेक्नोलॉजीज के पास 10.47 फीसदी शेयरहोल्डिंग है। स्थापना के बाद से कंपनी ने पीक XV और बजाज फाइनेंस सहित कई निवेशकों से करीब 26.9 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।