One MobiKwik Systems IPO: डिजिटल पेमेंट्स फर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (मोबिक्विक) के IPO का 13 दिसंबर को तीसरा और आखिरी दिन है। 572 करोड़ रुपये का यह इश्यू 11 दिसंबर को खुला था। इश्यू को रिटेल और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से बंपर रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह शाम 5 बजे तक ओवरऑल 125.69 गुना भर चुका है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 125.82 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 114.71 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 141.79 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
मोबिक्विक के IPO की क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल होगा। शेयर 18 दिसंबर को BSE, NSE पर लिस्ट होंगे। IPO में पैसा लगाने के लिए प्राइस बैंड 265-279 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 53 शेयर है। IPO में केवल 2.05 करोड़ नए शेयर जारी हो रहे हैं। IPO से पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 257.40 करोड़ रुपये जुटाए।
ग्रे मार्केट में मोबिक्विक के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 279 रुपये से 156 रुपये या 55.91 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से शेयर 435 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं। मोबिक्विक को बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू ने शुरू किया था। 30 जून, 2024 तक मोबिक्विक के प्लेटफॉर्म पर 16.1 करोड़ यूजर और 42.6 करोड़ मर्चेंट थे।
IPO के पैसों का कैसे करेगी इस्तेमाल
कंपनी ने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल विभिन्न उद्देश्यों के लिए करने की योजना बनाई है। इनमें कंपनी के फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस में ऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए 150 करोड़ रुपये, पेमेंट सर्विसेज के विस्तार के लिए 135 करोड़ रुपये; एआई, मशीन लर्निंग और टेक्नोलॉजी में रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए 107 करोड़ रुपये और पेमेंट डिवाइसेज पर पूंजीगत व्यय के लिए 70.2 करोड़ रुपये का खर्च शामिल है।
Mobikwik की वित्तीय स्थिति
वित्त वर्ष 2024 के लिए फर्म ने 875 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। एक साल पहले रेवेन्यू 539.46 करोड़ रुपये था। शुद्ध लाभ 14.08 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को 83.81 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में मोबिक्विक ने 6.62 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे के साथ 342.27 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया।
One MobiKwik Systems IPO के लिए SBI कैपिटल मार्केट्स और डीएएम कैपिटल एडवायजर्स, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है। IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।